Home Breaking News गाजियाबाद में तेज बारिश ने बिजली आपूर्ति को किया ठप, हड़ताल के दौरान किया आग में तेल का काम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में तेज बारिश ने बिजली आपूर्ति को किया ठप, हड़ताल के दौरान किया आग में तेल का काम

Share
Share

नई दिल्ली। अपनी मांगों के लिए बिजली कर्मचारी बृहस्पतिवार रात 10 बजे से 72 घंटे की हड़ताल पर हैं। प्रशासन ने अन्य विभागों के कर्मचारियों को बिजलीघरों पर तैनात किया था, लेकिन विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आए।

बृहस्पतिवार रात से ही शहर से गांव और करीब दो दर्जन से अधिक हाइराइज साेसायटी में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उस पर शनिवार सुबह मौसम खराब होने के बाद बारिश ने आग में तेल का काम किया और एक-एक कर जोन के सभी डिवीजन में ब्रेक डाउन की सूचनाएं आने लगी है।

‘धर्मवीर चौधरी या कोई कुछ कहता है तो ये उसकी निजी राय’, मायावती ने हटाए बसपा के सारे प्रवक्ता

दोपहर दो बजे तक करीब दो दर्जन जगह पर बारिश की वजह से ब्रेक डाउन हुआ। इनमें सुबह 11.40 बजे डिवीजन-2 में 132 केवी राठी स्टील फीडर प्रताप विहार, 132 केवी गोविंदपुरम के शास्त्रीनगर फीडर में दोपहर 1.32 बजे, 132 केवी मोरटा में लोनी से 132 केवी आपूर्ति दोपहर 12.54 बजे से 1.15 बजे तक ठप, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के 33 केवी फीडर में 1:34 बजे से, 132 केवी लालकुआं के फीडर कविनगर के सीएच स्टील, हिंदुस्तान इंफ्रा, सुची पेपर मिल में दोपहर 1.20 से ब्रेक डाउन के अलावा 33 केवी चिरोरी लोनी लाइन ब्रेकडाउन, 33 केवी फुलेरा लोनी ब्रेकडाउन, 33 केवी सिकरानी लोनी ब्रेकडाउन दर्ज किया गया है।

इससे शहर से देहात क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति ठप है। विद्युतकर्मियों की हड़ताल की वजह से प्रशासन द्वारा लगाए गए अन्य विभाग के कर्मचारियों को फाल्ट तलाश करने में समस्या आ रही है। यही वजह रही कि समय से आपूर्ति सुचारू होने में दिक्कत आ रही है। कई जगह पेयजल आपूर्ति को लेकर लोग परेशान हैं।

See also  ट्यूशन टीचर को लेकर इंटर का छात्र फरार, तीन पर केस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...