Home Breaking News लखनऊ में जघन्य वारदात, अवैध संबंधों के शक में भाई ने छोटी बहन की हत्या कर कमरे में दफनाया शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में जघन्य वारदात, अवैध संबंधों के शक में भाई ने छोटी बहन की हत्या कर कमरे में दफनाया शव

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है. वहीं, भाई ने बहन की हत्या कर शव को घर में ही दफनाया है. दरअसल, आरोपी हिमांशु (22) ने अपनी बहन शिवानी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल मृतका का भाई हिमांशु पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी भाई की निशानदेही पर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी भाई से पूछताछ कर रही है.

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के लिए दलित समाज को उकसाने के आरोप में पादरी हुआ गिरफ्तार

दरअसल, ये मामला लखनऊ में सैरपुर थाना क्षेत्र के पलरी गांव की है. पुलिस के मुताबिक, 24 दिसंबर को शिवानी सिंह अपने प्रेमी से मिलने गई थी, जिसकी जानकारी हिमांशु को हुई उसके बाद हिमांशु ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. इससे पहले भी कई बार इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन इस बार हिमांशु ने सारी हदें पार कर दी और अपनी सगी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.

क्या है मामला?

पुलिस का कहना है कि दोनों भाई-बहन घर में अकेले रहते थे. चूंकि, इनके माता-पिता की मौत 6 साल पहले ही हो चुकी है. वहीं, मृतका शिवानी 5 साल बड़े भाई हिमांशु के साथ रह रही थी. ऐसे में शिवानी के घर का खर्चा भी हिमांशु ही उठाता था. जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर को शिवानी सिंह अपने प्रेमी से मिलने गई थी. भाई अपने बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था. बहन से भाई ने कई बार विरोध भी किया था.

See also  डॉक्टर बता महिला से दोस्ती कर हड़पे 40 लाख

घटना वाले दिन प्रेमी से मिलने की खबर के दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर हिमांशु ने गला दबाकर शिवानी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद शव को घर में ही दफना दिया.

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए हिमांशु सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शिवानी के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतका शिवानी से जिसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, पुलिस उससे भी पुछताछ कर सकती है. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जानकारी लगाने में जुट गई है.

शिवानी को लेकर कई बार इन दोनों के बीच भी विवाद हो चुका है, जिसके बाद 24 तारीख को मिलने के बाद भाई हिमांशु ने इसका विरोध किया और उसके बाद बहन की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...