माफिया अतीक अहमद के चौथे नंबर के बेटे अहजम और 5वें नंबर के बेटे आबान से जुड़ी खबर सामने आई है. अतीक के ये दोनों बेटे प्रयागराज के बाल सुधार गृह राजरूपपुर से छोड़ दिए गए हैं. सीडब्लूसी के आदेश पर अतीक अहमद के रिश्तेदार को इन दोनों की सुपुर्दगी की गई है. जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बहन को अहजम और आबान की कस्टडी दी गई है. अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा अहजम पांच अक्टूबर को बालिग हो गया है.
बता दें कि अतीक अहमद की बहन शाहीन ने अहजम और आबान की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर कल मंगलवार 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने अहजम और आबान की कस्टडी पर सीडब्ल्यूसी को निर्णय लेने का निर्देश दिया था. जवाब दाखिल करने से पहले आज शाम दोनों को बाल सुधार गृह से छोड़ दिया गया.
एक शूटआउट ने खत्म कर दिया अतीक अहमद का साम्राज्य
इसी साल प्रयागराज जिले में हुए एक शूटआउट ने अतीक अहमद के साम्राज्य को ही तहस-नहस कर दिया था. ये शूटआउट तो एक वकील उमेश पाल का हुआ था, लेकिन आरोप अतीक अहमद पर लगा था. मामला इतना ज्यादा सुर्खियों में रहा कि यूपी एसटीएफ ने चुन-चुनकर उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर किया. इसमें अतीक का बेटा असद खान भी शामिल था. असद के एनकाउंटर के दूसरे दिन ही रात में प्रयागराज में अतीक अमहद और उसके भाई अशरफ की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
4 मार्च से बाल सुधार गृह में थे अतीक अहमद के दोनों बेटे
वहीं उमेश पाल शूटआउट केस के बाद प्रयागराज पुलिस को अहजम और आबान लावारिस हालत में घर के पास कसारी-मसारी में घूमते हुए मिले थे. नाबालिग होने की वजह से धूमनगंज थाना पुलिस ने इन दोनों को बाल सुधार गृह में दाखिल कर दिया था. 4 मार्च से अतीक के दोनों बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में ही थे.
वहीं अतीक अहमद के चौथे नंबर का बेटा अहजम बालिग हो गया है. उसका बाल सुधार गृह से छूटने पर सस्पेंस बरकार था. कहा जा रहा था कि अहजम को बाल सुधार गृह से हटाकर किसी जेल में शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले ही कल्याण समिति यानि CWC अतीक के नाबालिग बेटे आबान के साथ-साथ अहजम को भी छोड़ने का फैसला किया.
जानकारी के मुताबकि, उमेश पाल शूटआउट केस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि वारदात में जो आईफोन इस्तेमाल किए गए थे, उनकी कोडिंग अतीक के बेटे अहजम ने ही की थी. उमेश पाल शूटआउट केस में कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने भी अपने बयान में यह बात पुलिस को बताई थी.