Home Breaking News क्रिसमस कारनेबल चैरिटी फेयर लगाकर जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा में किया सहयोग।
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

क्रिसमस कारनेबल चैरिटी फेयर लगाकर जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा में किया सहयोग।

Share
Share

ग्रेनो वेस्ट की महागुन माईबुडस सोसाइटी में सोसायटी के ही प्रयास सोशल वेल्फेयर ग्रुप ने प्रशासन से अनुमति लेकर गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता करने हेतु क्रिसमस कारनेबल चैरिटी फेयर का आयोजन बिते रविवार को किया।
चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में द मंथन स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम मेंहदीरत्ता और गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष एवं समाजसेविका रश्मि पाण्डेय रही।

चैरिटी फेयर से प्राप्त धनराशि 31 हजार रुपये का चेक श्री भागीरथी इण्टर कालेज, ब्रजघाट गणमुक्तेशर उत्तर प्रदेश के स्कूल मैनिजमेंट को दिया गया जिसके लिए स्कूल मैनिजमेंट ने सभी माईवुडस सोसाइटी वासियों का हृदय से धन्यवाद किया।

थाईलैंड की खाड़ी में डूबा नौसेना का युद्धपोत, 75 जवान निकाले गए, 31 अभी भी फंसे

मुख्य अतिथियों ने भी माईवुडस के निवासियों और प्रयास टीम के इस नेक काम की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।

चैरिटी फेयर का मुख्य आर्कषण मदर- चाइल्ड फेन्सी ड्रैस कोम्पटिशन रहा जिसमें प्रथम स्थान पर पूर्णिमा शर्मा- रावया शर्मा दितीय स्थान पर दीपा मिश्रा- आवया मिश्रा तथा तृतीय स्थान पर नेहा- अलायना ने प्राप्त किया।

चैरिटी फेयर में मुख्य अतिथियों के साथ प्रयास टीम के सदस्य अंकित खण्डेलवाल, अमित सक्सेना, अभिषेक शर्मा, प्राची, कोमल, रिचा, मनुश्री तथा अन्य सदस्य रहे ।

See also  व्यक्ति चला था दूसरा निकाह करने, पहली पत्नी ने चप्पलों से पीटा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...