Home Breaking News हेमा मालिनी की मथुरा में हैट्रिक, बेटी ईशा देओल ने दी बधाई, परिवार मना रहा जश्न
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

हेमा मालिनी की मथुरा में हैट्रिक, बेटी ईशा देओल ने दी बधाई, परिवार मना रहा जश्न

Share
Share

नई दिल्ली। मंगलवार को लोक सभा चुनाव के नतीजे घोषित किये गये, जिसमें बॉलीवुड सितारों की किस्मत का फैसला भी हुआ।

वेटरन एक्ट्रेस और बीजेपी लीडर हेमा मालिनी ने लोक सभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। मथुरा लोक सभा क्षेत्र से चुनाव समर में उतरीं हेमा मालिनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुकेश धनगर को करारी शिकस्त दी। मथुरा सीट पर चुनाव लड़कर हेमा तीसरी बार संसद पहुंचेंगी।

एशा देओल ने दी जीत की बधाई

ड्रीम गर्ल की इस जीत पर उनकी बेटी एशा देओल ने भी जीत की बधाई दी। एशा ने हेमा की तस्वीर शेयर करके लिखा- बधाई हो, मम्मा। हैट्रिक।

बता दें, हेमा मालिनी 4 जून की मतगणना के मद्देनजर 2 जून को ही मथुरा पहुंच गई थीं। उन्होंने एग्जिट पोल्स के आधार पर बीजेपी की भारी जीत की उम्मीद को लेकर ट्वीट भी किया था। हेमा मालिनी का राजनैतिक करियर 1999 में शुरू हुआ था। उन्हें सियासत में ले जाना का श्रेय विनोद खन्ना को जाता है, जिनके लिए उन्होंने गुरदासपुर में कैम्पेन किया था।

ऐसा रहा सियासी सफर

हेमा मालिनी 2003 में पहली बार राज्यसभा पहुंची थीं और फिर 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। 2010 में वो भाजपा की महासचिव नियुक्त की गईं और 2011 में दोबारा राज्यसभा पहुंचीं।

2014 में हेमा ने पहली बार मथुरा से लोक सभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद 2019 में भी हेमा मालिनी विजयी रहीं।

फिल्मों के बाद राजनीति में सक्रिय

हेमा ने 1963 में आई तमिल फिल्म Idhu Sathiyam से डेब्यू किया था। हिंदी सिनेमा में उनकी डेब्यू फिल्म सपनों का सौदागर थी, जिसमें राज कपूर ने लीड रोल निभाया था। हेमा मालिनी ने इसके बाद कई हिट हिंदी फिल्मों में नायिका के किरदार निभाये। धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और ऑफ स्क्रीन भी खूब चर्चा में रहती थी।

See also  हम भारतीय कंपनियों से रूसी तेल खरीदने को नहीं कहते.... संसद में क्यों बोले विदेश मंत्री जयशंकर

1980 में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ शादी कर ली। उनकी शादी भी काफी चर्चित रही थी। हेमा फिलहाल सिनेमा की दुनिया से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2020 में आई शिमला मिर्ची है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

कैट का बड़ा ऐलान, ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 16 मई को दिल्ली में होगा सम्मेलन

नई दिल्ली: अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) 16 मई 2025 को नई दिल्ली...

Breaking Newsखेल

मोदी के युद्ध जुनून ने…शाहिद अफरीदी ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, प्रधानमंत्री को लेकर की बेतुकी बातें

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया लेकिन फिर...