Home Breaking News नोएडा: सुंदर भाटी गैंग के गुर्गे को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा: सुंदर भाटी गैंग के गुर्गे को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत

Share
Share

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने सुंदर भाटी गिरोह के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक थाना जेवर का हिस्ट्रीशीटर था और अभी हाल में ही जेल से छूटकर बाहर आया था। हिस्ट्रीशीटर की पहचान नीमका गांव में रहने वाले नागेश के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, सेक्टर-63 स्थित छिजारसी कालोनी में बृहस्पतिवार दोपहर धारदार हथियार एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब महिला के बच्चे घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। बच्चों की चीख-पुखार के बाद बाद पहुंचे पड़ोसियों ने मामले की सूचना सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने वारदात को अंजाम दिया है।

अयोध्या के अवधेश शुक्ला परिवार के साथ छिजारसी कालोनी में किराये के मकान में रहते हैं। परिवार में 36 वर्षीय पत्नी नीलम शुक्ला और तीन बच्चे हैं। वह एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत हैं। पत्नी बृहस्पतिवार को घर पर अकेली थी। वहीं अवधेश सुबह फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए तो बच्चे स्कूल गए थे। इसी बीच बदमाशों ने घर में प्रवेश कर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर महिला की हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब बच्चे घर पहुंचे तो नीलम का शव खून से लतपथ जमीन पर पड़ा था। मां का शव देखने के बाद बच्चों ने शोर मचा दिया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पड़ोसियों मृतका के पति और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अवधेश घर पहुंचे। डीसीपी नोएडा राजेश एस का कहना है कि महिला के चेहरे और सिर पर चोट के गहरे निशान है।

See also  खाली पेट नींबू पानी बेली फैट कम करने में है मददगार, जानिये…

आशंका है कि किसी धारदार हथियार से हमला की हत्या की गई है। मृतका के किसी परिचित ने वारदात को अंजाम दिया है पुलिस को कुछ ऐसे अहम सबूत मिले हैं। पति की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम दो टीम बनाई गई है। आरोपितों का पता लगाने के लिए पड़ोसियों से पूछताछ जारी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...