Home Breaking News यहां अनूठी शादी में दूल्हा नहीं, बग्घी पर बैठकर दुल्हन लाती है बारात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यहां अनूठी शादी में दूल्हा नहीं, बग्घी पर बैठकर दुल्हन लाती है बारात

Share
Share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले पंद्रह साल से दिव्यांग लोगों का अनोंखा सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें दुल्हन बग्घी पर बैठकर बारात लाती है. इस आयोजन में खाने-पीने समेत किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती.कार्यक्रम के संयोजक श्रीनारायण यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि स्वराज दिव्यांगजन सेवा परिवार द्वारा इस बार यह सामूहिक विवाह 18 फरवरी को बैंक रोड स्थित राजर्षि टंडन सेवा केंद्र के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 12 दिव्यांग जोड़ों का विवाह होगा.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से जन भागीदारी से होता है. जिसके जरिये पिछले 15 सालों में लगभग 350 दिव्यांग लोगों का घर बसाया जा चुका है.नगर और बाहर के गणमान्य लोग दंपति को गृहस्थी का सामान भेंट करते हैं. हर साल सलीम शेरवानी की ओर से सिलाई मशीन, चौक के कुलदीप भैया की ओर से आलमारी, इनर व्हील क्लब की ओर से पलंग आदि भेंट किया जाता है.वहीं, लोक सेवक मंडल के राजकुमार चोपड़ा की तरफ से गेस्ट हाउस की व्यवस्था की जाती है.

Aaj ka Panchang, 12 February 2023: आज स्वाति नक्षत्र में बनें ये शुभ योग, अवश्य मिलेगी सफलता

जल्द होगी 12 दिव्यांग जोड़ों की शादी

यादव ने बताया कि विवाह से पूर्व 17 फरवरी को हल्दी रस्म का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी होंगी. हिंदू दिव्यांग जोड़ों का विवाह श्री प्रकाश जी (छोटे महाराज जी) के नेतृत्व में पंडित करेंगे, जबकि मुस्लिम दिव्यांगों का निकाह इद्रीश रजा मिसबाही की अगुवाई में किया जाएगा.उन्होंने बताया कि विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सेवा मंडल के अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा करेंगे. वहीं सारस्वत अतिथि राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी होंगे.

See also  भारत 2028 से काफी पहले 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है: हरदीप सिंह पुरी

15 सालों से दिव्यांगों का घर बसा रही ये संस्था

इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाली हस्तियों जैसे जम्मू कश्मीर से वीरेंद्र लंगू, महाराष्ट्र से मनोज शशिकांत पटवारी, उत्तराखंड से तनवीर आलम, लखनऊ से विष्णुकांत मिश्र, दिल्ली से डॉक्टर देशराज और प्रयागराज से कविता यादव त्रिपाठी को सम्मानित किया जाएगा.उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की अधिवक्ता सुभाष राठी के विशेष सहयोग से शुरू हुआ यह सिलसिला आज बहुत बड़ा आकार ले चुका है. जन सहयोग से एक नेक कार्य का इससे अच्छा उदाहरण शायद ही कहीं देखने को मिले. इस आयोजन के लिए किसी से चंदा नहीं मांगा जाता, बल्कि लोग खुद बढ़ चढ़कर आगे आते हैं और सहयोग करते हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...