Home Breaking News नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाइक सवारों की हाई स्पीड बनी चार बाइक सवारों की मौत का कारण
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाइक सवारों की हाई स्पीड बनी चार बाइक सवारों की मौत का कारण

Share
Share

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाइक सवारों की हाई स्पीड उन्हीं के लिए मौत की वजह बन गई। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल के पास बाइक पर तेज गति में आ रहे युवक की बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटे आई। राहगीरों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान कानपुर देहात निवासी नागेंद्र सिंह के रूप में हुई। नागेंद्र शहदरा गांव में रह रहा था और एक निजी कंपनी में काम करता था।

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-85 में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार के मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रिज विहार कॉलोनी मुरादनगर गाजियाबाद निवासी हरविंदर सिंह के रूप में हुई। हरविंदर मुरादनगर से एक कंपनी में काम करने के लिए आया था।

नोएडा के ही थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के गढ़ी गोल चक्कर की सर्विस रोड पर तेज गति में आ रही दो बाईकें आपस में टकरा गई। इस हादसे में बहलोलपुर में रहने वाला रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उसे उपचार के लिए कैलाश अस्पताल लेकर पहुंची। जांच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था।

See also  करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान की भारत से गुजारिश - फिर से खोला जाए रास्ता

गढ़ी गोल चक्कर के पास ही ट्रैक्टर ट्राली और ट्रोला के बीच आने के कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान ग्राम पृथला खंजरपुर निवासी मिथुन पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई। हादसे के बाद ट्रोला और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...