Home Breaking News दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, हिरणकी रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, हिरणकी रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

Share
Share

बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित हिरणकी रोड पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। ट्रक छोड़कर फरार हुए चालक की पुलिस तलाश कर रही है। ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय दीपक अपने परिवार के साथ ताजपुर गांव में रहते थे। सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला। तभी हिरणकी स्थित कश्मीरी कॉलोनी के पास सामने से आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ने से दीपक बाइक समेत ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया। इससे दीपक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अलीपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मृतक के स्वजन को दी गई। एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। जहां से टीम ने घटनास्थल से कई नमूने लिए हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रक चाल बिल्डिंग मटेरियल लेकर हिरणकी रोड से निकल रहा था। तभी यहां बने दो डिवाइडर के पास ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। इससे बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। जिससे इसकी मौत हो गई।

See also  दिल्ली के मंगोलपुरी में बीच सड़क लड़की को कार में घसीटा, की मार पीट, पुलिस ने शुरु की जांच

मामला दर्ज कर आरोपित चालक का पता लगा रही 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित चालक का पता लगा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना की जानकारी पुलिस जुटा रही है। ट्रक नंबर से जानकारी निकाल, पुलिस ट्रक मालिक से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...