Home Breaking News हिमालय प्राइड सोसाइटी चार दिवसीय द्वतीय टूर्नामेंट का हुआ समापन समाजसेवी अन्नू खान ने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर किया सम्मानित ।
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

हिमालय प्राइड सोसाइटी चार दिवसीय द्वतीय टूर्नामेंट का हुआ समापन समाजसेवी अन्नू खान ने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर किया सम्मानित ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालया प्राइड सोसाइटी मैं 4 दिवसीय द्वतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट काराया गया जिसके फाइनल मैं नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने खिलडियों का उत्साह वर्धक एवम ट्रॉफी बांटी ।

टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र चौधरी एवं नितिन मलिक और अनूप नेगी ने टूर्नामेंट को सफल बनाने मैं अपना योगदान दिया, टूर्नामेंट के रेफ्रेरी सौरभ सूद, सुमित पांडे एव्ं अभिषेक श्रीवात्व ने टूर्नामेंट को सफल कराने मैं अहम योगदान दिया ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने उभरती प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए रजिस्टर्ड सेर्टिफिकेट दिलाने की बात रखी ताकि नोएडा एक्स्टेंसन् मैं खेल के प्रति बच्चों का रुझान और बढ़े उन्होंने आगे कहा कि ग्रेनोवेस्ट में अभी खेल के लिए कोई स्टेडियम नही है हम प्रयास करेंगे कि सरकार युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम बनबए ।

Ankita Murder Case में आरोपियों ने नार्को टेस्ट के लिए मांगा 10 दिन का समय

आयोजक देवेंद्र ने बताया की सोसाइटी मैं टी टी, बेडमिंट, चेस, क्रिकेट के अलावा रस्सा कस्सी की प्रतियोगोताओँ का आयोजन भी किया जा रहा ताकि बच्चों का रुझान खेल के प्रति बढ़े, टूर्नामेंट का मुख्य खिताब आशीष ने जीता एवम् अनूप की टीम ने जीत दर्ज की ।

इस टूर्नामेंट मैं मुख्य खिलाडी के रूप मैं प्रोमिस, अनिल शर्मा, अमित यादव, राहुल बिष्ट, अविनास, चार्ली, कुमुद्,अजय, विशाल, प्रतीक,वैभव, ईशांक एवं विकास बल्यांन इत्यादि उपस्थित रहे, टूर्नामेंट मैं एडिसन इंडिया(संदीप यादव) की तरफ से लाइटिंग की व्यवस्था की गई ।

See also  एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग सवारियों ने कूदकर बनाई जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...