Home Breaking News चेतेश्वर पुजार के लिए उनके पिता का पैगाम, बताया कैसे होगी टीम इंडिया में उनकी वापसी
Breaking Newsखेल

चेतेश्वर पुजार के लिए उनके पिता का पैगाम, बताया कैसे होगी टीम इंडिया में उनकी वापसी

Share
Share

नई दिल्ली: चेतेश्वर पुजारा के सामने अब दबाव दोगुना हो गया है. वेस्ट इंडीज दौरे की भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद पहले उनके सामने चुनौती सिर्फ फिर से टीम इंडिया में एंट्री की थी. लेकिन अब उन्हें इस चुनौती से हर हाल में पार पाना है क्योंकि उनके पिता ने उन पर भरोसा जताकर दबाव बढ़ा दिया है. चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा ने कहा है कि उन्हें कोई वजह नजर नहीं आती कि उनका बेटा फिर से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकता.

वेस्ट इंडीज दौरे से पुजारा के ड्रॉप होने के बाद कई तरह की बातें सामने आई. एक में ये कहा गया कि टीम मैनेजमेंट ने अपने फैसले के बारे में पुजारा को पहले ही बता दिया था. ये कदम इस लिए उठाया गया क्योंकि इस दौरे पर भारतीय मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहता था.

रविवार को सूर्य देव की इस मंत्र से करें पूजा, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और आज का राहुकाल का समय

पुजारा का ‘मिशन कमबैक’ शुरू

खैर वजह चाहे जो भी हो. लेकिन, पुजारा टीम इंडिया में फिर से अपने वापसी के मिशन में जुट चुके हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे से ड्रॉप होने की खबर पता चलने के बाद ही अपनी कमबैक ट्रेनिंग शुरू कर दी. फिलहाल, उनकी तैयारी दलीप ट्रॉफी को लेकर चल रही है, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

कोई वजह नहीं कि मेरा बेटा वापसी नहीं कर सकता- अरविंद पुजारा

चेतेश्वर पुजारा के पिता और कोच अरविंद पुजारा ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा, ” वो मानसिक तौर पर काफी मजबूत है. मैं सेलेक्शन को लेकर कुछ नहीं कहूंगा लेकिन जो मैं देख रहा हूं, वहां से पुजारा बेहतरीन बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. वेस्ट इंडीज के लिए टीम चुने जाने के बाद से ही उन्होंने नेट्स पर उतरकर पसीना बहाना शुरू कर दिया. वो फिलहाल दलीप ट्रॉफी और काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे. एक पिता और कोच होने के नाते मुझे कोई वजह नजर नहीं आती, जिससे ये लगे कि वो टीम इंडिया में फिर वापसी नहीं करेंगे. ”

See also  असम सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी ने तालाब में कूदकर दी जान, क्राइम सीन रिक्रिएट करने ले जा रही थी पुलिस

पुजारा को ड्रॉप किए जाने के बाद उठे सवाल 

बता दें कि पुजारा को वेस्ट इंडीज दौरे से बाहर किए जाने के बाद कई सारे क्रिकेट दिग्गज इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. सुनील गावस्कर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि पुजारा के लाखों फॉलोअर नहीं हैं, जो उनके लिए नारे लगा सकें, इस वजह से उन्हें ड्रॉप किया गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...