Home Breaking News ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आगाज, संसार सिंह चढ़ाएंगे दर्शनी गिलाफ
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आगाज, संसार सिंह चढ़ाएंगे दर्शनी गिलाफ

Share
Share

इस बार श्री झंडेजी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का मौका पंजाब के परिवार को मिला है। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए संसार सिंह ने 30 साल पहले श्री झंडेजी पर गिलाफ चढ़ाने की मन्नत मांगी थी। संसार सिंह इस समय अपनी बेटी के पास अमेरिका में हैं। उन्हें जब पता चला कि इस बार गिलाफ चढ़ाने के लिए उनके परिवार का नंबर आया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

लुधियाना निवासी संसार सिंह के बेटे बलविंदर जीत सिंह ने बताया कि पिताजी खेती-बाड़ी करते थे। पिताजी की श्री दरबार साहब से कामना थी कि उनके भरे पूरे परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बरकरार रहे। इसीलिए उन्होंने श्री झंडेजी पर गिलाफ चढ़ाने की मन्नत मांगी। जब पिताजी ने मन्नत मांगी थी उस समय हम भाई-बहनों की उम्र करीब 20 साल थी।

उन्होंने बताया कि उनके पिताजी और माताजी अभी बहन के पास अमेरिका गए हैं। उनकी उम्र करीब 80 साल हो चुकी है। जब उन्हें पता चला कि इस बार हमारे परिवार का नंबर आया है, तब वह भारत में ही थे। यह सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वह खुद चल कर श्री दरबार साहब आए और गिलाफ के लिए धनराशि दी। बलविंदर जीत सिंह ने कहा कि श्री झंडेजी पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया को हम उन्हें लाइव दिखाएंगे।

श्री दरबार साहब के सेवादार जीवन सिंह ने बताया कि श्री झंडेजी पर 22 शनील के कपड़े के गिलाफ चढ़ाए जाते हैं। इसमें 22वां गिलाफ सबसे ऊपर रहता है। वह दर्शनी गिलाफ होता है। इसके लिए लाखों लोग मन्नत मांगते हैं। इसके अलावा सूती और रेशमी कपड़े के गिलाफों की संख्या एक हजार से 1500 तक रहती है। श्री झंडेजी के गिलाफ की लंबाई करीब 30 मीटर और चौड़ाई डेढ़ से दो मीटर तक होती है। दर्शनी गिलाफ में झूमर, पताका, गोटा, चौर आदि लगाए जाते हैं।

See also  आयोग ने खत्म किया युवाओं का इंतजार, भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

लुधियाना निवासी जसंवत सिंह, शीतो, मंगप्रीत और सुखबीर सिंह अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहब में माथा टेकने हर बार आते हैं। जसवंत सिंह का कहना है कि वह चाहते हैं कि श्री दरबार साहब की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे। ऐसे ही वह हर साल यहां आते रहेंगे।

अपने दो बच्चों और पति के साथ श्री दरबार साहब आई हूं। मेरी मन्नत थी कि बेटी की शादी हो जाए। बेटी की शादी के पहले भी वह श्री दरबार साहब आती थीं और अब भी श्री दरबार साहब में एक सप्ताह तक रहकर जाएंगी।
– अमरजीत कौर, लुधियाना

मेरा बेटा बीमार था। बेटे की तबीयत इतनी ज्यादा खराब थी कि डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया था। उस समय हमने श्री दरबार साहब में माथा टेका था और मन्नत मांगी थी। अब उनका बेटा स्वस्थ है।
– अमनदीप कौर, लुधियाना

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...