उत्तर प्रदेश के बरेली में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक हिस्ट्रीशीटर को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. हिस्ट्रीशीटर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. बदमाश मोटर साइकिल से आए थे और हत्या करके फरार हो गए. पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हिस्ट्रीशीटर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खोखला थाना प्रेम नगर क्षेत्र की इस वारदात के बाद हिस्ट्रीशीटर के परिवार में कोहराम मचा है और पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. एसपी सिटी ने मामले में जांच-पड़ताल तेज कर दी है और कहा है कि बाकी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आज रविवार का दिन है खास, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय
कब और कैसे हुई वारदात ?
मारे गये हिस्ट्रीशीटर का नाम अजय वाल्मीकि है जो कि नरकुलागंज जाटव पुरा का रहने वाला था. वह अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल से थाना प्रेम नगर के पास से किसी काम से जा रहा था. जैसे ही थाना बारादरी सीमा और थाना प्रेमनगर थाने से महज 200 मीटर दूरी पर पहुंचा कि मोटर साइकिल से आए तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में उसका साथी दोस्त भी वहीं गिर गया. लकी ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दे दी.
हिस्ट्रीशीटर पर कई केस थे दर्ज
सूचना के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. तब तक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की और एक बदमाश को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है अजय वाल्मीकि पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज थे. वह कुछ ही दिन पहले जेल से छूट कर आया था. अजय के परिवार में उसकी मां, पत्नी और एक बच्चा है.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि के परिजनों ने बताया है कि गंगापुर का रहने वाला तनु और अजय के बीच सट्टे को लेकर विवाद चल रहा था. तनु और उसका गैंग अजय की जान का दुश्मन बन गया था. अजय को अपनी जान का खतरा पहले से ही सता रहा था. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर में सादे कपड़े में दो लोग पहुंचे थे. और खुद को प्रेम नगर थाने के पुलिसकर्मी बता रहे थे.
अजय वाल्मीकि के परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि इस तरह की वारदात की आशंका पहले ही जताई गई थी. लेकिन पुलिस ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया. अजय की बहन के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से दवाब में था.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी है पुलिस
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज में सुराग की तलाश में जुटी है.हिस्ट्रीशीटर की जिस जगह गोली मारकर हत्या की गई वहां बदमाश अपनी एक मोटर साइकिल भी छोड़ गए. पुलिस को घटना स्थल से 315 बोर का एक खाली कारतूस मिला है. पूरे मामले में बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा है कि जल्द ही बाकी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.