Home Breaking News हिस्ट्रीशीटर पंकज राठी की गर्दन रेतकर हत्या; खेत में पड़ी मिली लहूलुहान लाश, इलाके में फैली सनसनी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हिस्ट्रीशीटर पंकज राठी की गर्दन रेतकर हत्या; खेत में पड़ी मिली लहूलुहान लाश, इलाके में फैली सनसनी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने शनिवार को एक गांव में हिस्ट्रीशीटर का शव बरामद किया. उसके गले पर चोट के निशान थे. पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि राठी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

गले पर चोट के निशान

पुलिस के अनुसार, डोडघाट क्षेत्र के गांगनौली गांव निवासी पंकज राठी (30) का शव शनिवार को एक ट्यूबवेल के पास मिला, जिसके गले पर चोट के निशान थे.

सर्कल ऑफिसर (सीओ) विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने राठी की गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी है.

गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप

सीओ ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि राठी का उसी गांव के दो लोगों के साथ विवाद था और उन्होंने उन पर हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

See also  बिलावल भुट्टो का सिर कलम करने वाले पर BJP नेता ने रखा 2 करोड़ रुपए का इनाम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...