Home Breaking News लखनऊ में बड़ा हादसा: इकाना स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो कार पर गिरी होर्डिंग, मां-बेटी की मौत, एक घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में बड़ा हादसा: इकाना स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो कार पर गिरी होर्डिंग, मां-बेटी की मौत, एक घायल

Share
Share

लखनऊ। इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर में लगा हजार टन वजनी यूनीपोल सोमवार शाम आई तेज आंधी के कारण शहीद पथ और इकाना स्टेडियम के बीच वाली सर्विस लेन पर गिर गया। इसकी चपेट में एक वाहन आ गया, जिसमें सवार तीन में से दो की दबने से मौत हो गई।

चालक गंभीर रूप से घायल है, घायलों में एक राहगीर भी है। घायल चालक सरफराज के भाई मोबीन की तहरीर पर इकाना प्रशासन के खिलाफ लापरवाही समेत अन्य धाराओं में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

इस घटना में इंदिरानगर सी-ब्लाक की 38 वर्षीय प्रीती जग्गी और बेटी 13 वर्षीय एंजल की मौत हो गई। खुर्रमनगर निवासी चालक सरताज घायल है। इनके साथ घायलों में एक राहगीर भी है, जिसको केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम पांच बजे के करीब तेज आंधी के साथ ही यूनीपोल हिलने लगा। वह अचानक झुकने लगा और लोहे का भारी भरकम ढांचा स्कार्पियो (यूपी 78- सीआर 2613) पर गिर पड़ा।

रेप पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दरोगा ने दी थी फर्जी केस में फंसाने की धमकी

स्कार्पियों पर इतना अधिक वजनी ढांचा गिरा था कि किसी को निकाल पाना संभव नहीं था। पुलिस और बचाव राहत टीम ने जेसीबी की मदद से लोहे के ढांचे को हटाया गया और कार में दबे लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। वाहन से मिले मोबाइल फोन व अन्य कागजात से दबे लोगों की पहचान की गई। मौके पर आए मोहित ने मृतका की पहचान अपनी बहन और भांजी के रूप में की है।

See also  प्रयागराज : जीरो रोड बस स्टैंड पर रोडवेज चालक ने बस के अंदर फांसी लगाकर दी जान, मचा रहा हड़कंप

इस मामले में इकाना स्टेडियम प्रबंधन और यूनीपोल लगाने वाली एजेंसी ओरिजिन्स जांच के घेरे में आ गई है। यूनीपोल कई साल से लगा है, जिस पर प्रचार हो रहा था। स्ट्रक्चरल इंजीनियर (ढांचा मजबूती के लिए) रिपोर्ट नहीं लगने के कारण इस वर्ष नगर निगम में अनुज्ञा शुल्क जमा नहीं हुआ था। पिछले साल भी यह रिपोर्ट नहीं दी गई थी।

यूनीपोल गिरने से कार सवार मां-बेटी की मौत हुई है, जबकि चालक और एक राहगीर घायल हुआ है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी इस मामले में मृतक के परिवारीजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस और नगर निगम जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। (-उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था)

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...