Home Breaking News नोएडा में हनीट्रैप करने वाला गिरोह अरेस्‍ट, 40 हजार कैश जब्‍त, पुलिस की आंखों में भी झोंक चुके धूल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में हनीट्रैप करने वाला गिरोह अरेस्‍ट, 40 हजार कैश जब्‍त, पुलिस की आंखों में भी झोंक चुके धूल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। बड़े और अच्छे मकानों को किराये पर लेकर उनके मालिक व बेटे को हनीट्रैप में फंसाकर रकम वसूलने और दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देने वाले गिरोह को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने एक युवती समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली न्यू अशोक नगर दल्लुपुरा गांव के 38 वर्षीय बादल डेढ़ा उर्फ कालू, गाजियाबाद अंकुर विहार गांव गढ़ी कटैया के 22 वर्षीय प्रिंस व दिल्ली सुल्तानपुरी की 19 वर्षीय जेहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक व्यक्ति से वसूली गई रकम में से 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। बादल डेढ़ा पर दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर व हापुड़ के विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस युवती समेत अन्य आरोपित युवक का भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

कमरे में बुलाकर बनाती थी वीडियो

आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह एनसीआर में ऐसे संपन्न लोगों की रेकी किया करते थे, जो अपना मकान किराये पर देते हैं। मकान को अधिक रकम पर किराये पर लिया जाता था। युवती को वहां किरायेदार के रूप में रहने के लिए भेजते थे। युवती वहां मकान मालिक या उनके बेटों को जाल में फंसाती थी। फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग करती थी। उन्हें अपने कमरे पर बुलाकर वीडियो बनाती थी।

10वीं फेल है युवती

इसके बाद ब्लैकमेल कर रकम वसूलते थे। पैसे देने से इनकार करने पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमे पंजीकृत कराने की धमकी दी जाती थी। सोशल मीडिया पर वीडियो व फोन रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी जाती थी। मकान मालिक सामाजिक लोक लाज से बचने के लिए पैसे देने को तैयार हो जाते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि हनीट्रैप चला रहा युवक बादल व युवती जेहरा 10वीं फेल है, जबकि प्रिंस बीए का छात्र है।

See also  गूगल कर रहा है तैयारी Chromecast और Nest Audio को जोड़ने की, अब टीवी से कंट्रोल होगी साउंड

ऐसे हुआ पर्दाफाश 

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि डायल 112 पर 22 फरवरी को एक युवती के साथ दुष्कर्म होने की सूचना मिली। सूचना देने वाले ने अपना नाम बादल डेढ़ा उर्फ कालू सिंह बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी की जांच करने के साथ ही पीड़िता से पूछताछ की। उसने घटना सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे के मध्य की बताई। सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय अंतराल के दौरान युवती की सगी बहन भी वहां मौजूद थी। कैमरे में लगातार अन्य किरायेदारों का आवागमन पाया गया। पुलिस को मामला संदिग्ध लगेा।

पुलिस ने जब युवती से अकेले रहने का कारण पूछा, तो युवती ने बताया कि उसके पिता नहीं है और मां के साथ झगड़ा चल रहा है। उसने आरोपित बादल व प्रिंस को मुंहबोला भाई बताया। शक पर पुलिस ने जब युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि बादल पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ गैंग्सटर की कार्रवाई हो चुकी है। सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का पर्दाफाश हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती चार दिन पहले ही 19 फरवरी को किराये पर आई थी।

गाजियाबाद में एक व्यक्ति से वसूल चुके थे साढ़े पांच लाख 

पुलिस जांच में सामने आया कि गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में भी दो नवंबर 2024 को भी युवती ने बादल व प्रिंस के साथ मिलकर मकान मालिक के नाबालिग के बेटे पर दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कराया था। युवती ने आठ दिन किराये पर रहने के बाद मकान मालिक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद 17 नवंबर को समझौता पत्र दाखिल कर कार्रवाई न करने की अपील की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त मामले में आरोपितों ने साढ़े पांच लाख रुपये वसूले थे।

See also  सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के एपेक्स-सियान टावरों का ड्रोन सर्वे का कार्य हुआ पूरा, पढ़िए पूरी खबर

समझौते के नाम पर मांगे थे एक करोड़ रुपये 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने समझौते के नाम पर एक करोड़ रुपये मांगे थे। ढाई लाख रुपये में समझौता होने के बाद पीड़ित ने 50 हजार रुपये भी दे दिए थे। अन्य पैसे देने में देरी होने पर आरोपितों ने 112 नंबर डायल पर काल कर दी थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...