Home Breaking News यूपी में ऑनर किलिंग, पिता ने गला दबाकर 17 साल की गर्भवती बेटी को मार डाला, पुलिस चौकी पहुंच किया सरेंडर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में ऑनर किलिंग, पिता ने गला दबाकर 17 साल की गर्भवती बेटी को मार डाला, पुलिस चौकी पहुंच किया सरेंडर

Share
गला
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर झूठी शान के लिए हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारे पिता ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. बेटी के प्रेम-प्रसंग के कारण समाज में होने वाली बदनामी की वजह से पिता ने रात करीब ढाई बजे बेटी का गला दबा दिया. पुलिस ने बताया कि रात में पहले सभी के साथ बैठकर आरोपी पिता ने खाना खाया और फिर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

सीबीगंज थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार रात एक पिता ने झूठी शान की खातिर बेटी की हत्या कर दी. पिता अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान था. मृतक लड़की अपने प्रेमी से लव मैरिज करना चाहती थी. सात अगस्त को लड़की के पिता ने उसके प्रेमी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया था. बेटी के प्रेम-प्रसंग के कारण गांव में पिता की बदनामी होने लगी, जिसकी वजह से पिता ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पिता ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस से कहा कि बेटी ने बहुत बदनामी करा दी थी. इसलिए उसको मौत के घाट उतार दिया.

बदनामी के डर से पिता ने बेटी की हत्या की

बेटी के प्रेम-प्रसंग से जब परिवार की गांव में बदनामी होनी लगी तो पिता ने बेटी की शादी भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कर तय दी. शादी तय होने के बाद भी बेटी प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही, जबकि पिता ऐसा नहीं करना चाहता था. वहीं इस मामले में CO सेकंड संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता ने अपने गांव के पड़ोसी युवक पर रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. इसके बाद पिता घर पहुंचा और परिवार के सब लोगों ने साथ-साथ खाना खाया.

See also  शादी के कार्ड देख दंग रह गए मेहमान, न तो दूल्हा न ही दुल्हन फिर भी नाचे बाराती; पुलिस वाले भी आ गए

हत्या के बाद पिता ने किया सरेंडर

उसी रात में पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और थाने जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता खुद ही थाने पहुंच गया और उसने कहा कि मैंने अपनी बेटी को मार दिया है और उसका शव घर पर पड़ा है. जैसे ही पिता ने यह बात पुलिस के सामने कही तो पुलिस चकित रह गई और तुरंत ही पिता को हिरासत में ले लिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसके बाद पुलिस आनन-फानन में आरोपी के घर पहुंची. पुलिस ने लड़की का शव देखा और तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से ही पूरे में मातम छा गया. पुलिस ने आरोपी पिता पर हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...