Home Breaking News नोएडा में वैलेंटाइन-डे पर प्यार का खौफनाक अंत : प्रेमिका की जान लेने के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

नोएडा में वैलेंटाइन-डे पर प्यार का खौफनाक अंत : प्रेमिका की जान लेने के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या

Share
Share

नोएडा। वैलेंटाइन-डे  (Valentine’s Day ) पर प्यार का अंत इतना खौफनाक होगा इसका अंदाजा शायद किसी को नहीं था। वैलेंटाइन-डे (Valentine’s Day ) के दिन अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी ने भी अपने कमरे में फांसी लगा ली।

नोएडा में प्रेमिका की हत्या

थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के नवादा में एक पीजी में रहने वाली 24 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। युवती मथुरा (Mathura) की रहने वाली थी और गाजियाबाद के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग कर रही थी। पीजी में युवती के साथ रहने वाली लडक़ी ने गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में मथुरा के रहने वाले अमन पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि युवती की अमन से दोस्ती थी और कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

गजियाबाद से आई खौफनाक खबर

हत्यारोपी अमन की तलाश कर रही पुलिस को खबर मिली कि अमन इन दिनों गाजियाबाद में रह रहा था और उसने लैंड क्राफ्ट सोसायटी में अपने रूम में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है। थाना कविनगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चार-पांच सालों से थी पहचान

अमन और मृतक युवती यूपी के मथुरा Mathura) यूपी के मथुरा के रहने वाले थे और एक-दूसरे को पिछले 4-5 वर्षों से जानते थे। युवती नोएडा में रहकर जॉब कर रही थी और गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। इस अनबन का अंजाम यह हुआ कि प्यार के दिन वैलेंटाइन-डे पर ही दोनों की जिंदगी खत्म हो गई।

See also  तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर AAP नेता, अब LNJP में शिफ्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...