Home Breaking News बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, नाले में गिरी पैसेंजर से भरी बस , 8 की मौत, पीएम ने जताया दुख
Breaking Newsअपराधपंजाबराज्‍यराष्ट्रीय

बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, नाले में गिरी पैसेंजर से भरी बस , 8 की मौत, पीएम ने जताया दुख

Share
Share

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. बस में सवार कई लोग घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बठिंडा के कोटशमीर रोड पर एक बस पुल से गुजरते समय ड्रेन में गिर गई. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन और राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंची है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बठिंडा, पंजाब में एक बस दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.’

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस के हादसाग्रस्त होने की दुखदाई खबर मिली. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं. घायलों को हस्पताल पहुंचा दिया गया है, बचावकार्य जारी है, पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. मैं परमात्मा से दिवगंत आत्माओं की शांति और ज़ख्मी हुए यात्रियों की जल्दी सेहतयाबी के लिए प्रार्थना करता हूं.

See also  बृजभूषण शरण सिंह के मंच पर मारपीट, दो ग्राम प्रधानों के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, भाजपा सांसद के काफ‍िले पर पथराव

खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट

बताते चलें कि पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कारवाई में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शवों को लेकर पंजाब जा रही एम्बुलेंस का मंगलवार देर रात एक्सीडेंट हो गया. रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस से तीनों आतंकियों के शवों को दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कराया और पंजाब के लिए रवाना किया.

गनीमत रही की इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार पंजाब पुलिस के कर्मचारी और ड्राइवर बाल-बाल बच गए. रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने आज तक को फोन पर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शवों को पंजाब ले जाते समय रामपुर बाईपास पर एम्बुलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और तीनों शवो को दूसरे एम्बुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...