Home Breaking News कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Share
हादसा
Share

कन्नौज। गाजियाबाद कानपुर ग्रीन फील्ड हाईवे पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक में मिनी ट्रक की सीधी टक्‍कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्‍स गंभीर रूप से घायल हो गया है।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दिल्ली से कानपुर की ओर जा रहे चालक ने सर्विस रोड पर अपना ट्रक खड़ा कर दिया। इसके बाद वह केबिन में ही सो गया।

शुक्रवार तड़के सुबह पीछे से आ रही मिनी ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे मिनी ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

ट्रक का खत्म हुआ था डीजल

शुक्रवार को कोतवाली गुरुसहायगंज की चौकी मझपुरवा के अंतर्गत जुनैदपुर कट के पास सुबह लगभग 6 बजे पंजाब से लेदर लादकर कोलकाता जा रहा था। गाड़ी में गाड़ी मालिक सुखवंत सिंह का भतीजा जसविंदर सिंह पुत्र बयंत सिंह भी सवार था।

कट पर कंटेनर में डीजल खत्म होने के चलते चालक जगदीश सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी ग्राम सरावां थाना कोटकपुरा जनपद फरीदकोट पंजाब द्वारा गाड़ी को सर्विस रोड पर खड़ा कर राहगीरों से पास के पेट्रोल पंपों की जानकारी कर रहा था।

इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम, चालक को झपकी आने की वजह से कंटेनर में जा घुसी। जिसके चलते हादसे में डीसीएम सवार पांच लोगों में चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

See also  पीएम नरेन्द्र मोदी का आश्वासन- भारत का हर बेटी-बेटा यूक्रेन से आएगा सुरक्षित, चल रहा 'आपरेशन गंगा'

घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी गुरुसहायगंज आलोक दुबे चौकी प्रभारी मझपुरवा श्याम पाल सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंच ग्रामीणों और हाइवे कर्मियों की मदद से क्रेन द्वारा डीसीएम की केविन में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल भिजवाया गया और हाइवे मार्ग को सुचारू करवाया।

मौके पर पहुंचे सीओ सदर कमलेश कुमार ने घटना की बाबत जानकारी ले कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...