Home Breaking News घर में आग लगने से भीषण हादसा, चार बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घर में आग लगने से भीषण हादसा, चार बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख

Share
Share

कुशीनगर: रामकोला थाने के माघी मठिया में लोमहर्षक घटना घटित हुई। बुधवार की दोपहर लगभग बजे आग लगने से सात घर जल गए। एक ही परिवार के सात लोगों की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। मरने वालों में मां, चार बेटियां व सास-ससुर शामिल हैं। डीएम ने सरकार की ओर पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये अहेतुक सहायता देने की घोषणा की।

अज्ञात कारणों से नबी हसन के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग गफ्फार, जालिम, ईशा, रेयाज फिरोज के घर को भी चपेट में ले ली। पिलर सहारे बने शेर मुहम्मद के कटरैन के घर को आग की लपटों ने चारों आरे से घेर लिया और धू-धू कर जलने लगा।

Aaj Ka Panchang, 11 May 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवि योग

घर में मौजूद दिव्यांग फातिमा (30 वर्ष) को अपनी पुत्री रोकही (6 वर्ष), आमिना (चार वर्ष), आयशा (2 वर्ष) व खतीजा (2 माह) को लेकर बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और घर में जलकर मर गए। घर के दूसरे कमरे में मौजूद ससुर शफीद (70 वर्ष) व सास मोतीरानी (67 वर्ष) गंभीर रूप से झुलसे गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एडीएम देवी दयाल वर्मा, एसडीएम महात्मा सिंह ने पीड़ित परिवारों को अहेतु सहायता देने के साथ ही बचाव कार्य जुट गए। डीएम ने सरकार की ओर चार लाख रुपये अहेतुक सहायता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने जताई शोक संवेदना

See also  कौशांबी में बोलेरो सवार बदमाशों ने सिपाही को कुचला, हुई मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अगलगी से हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं प्राथमिकता के साथ घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...