Home Breaking News गाजीपुर में भीषण हादसा, बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेशन तार, 10 लोगों की जलकर मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजीपुर में भीषण हादसा, बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेशन तार, 10 लोगों की जलकर मौत

Share
Share

गाजीपुर। गाजीपुर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम मंदिर के पास भैरो मंदिर पर शादी के लिए आ रहे वधू पक्ष के लोगों की बस में हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई और बस धू-धूकर जल उठी। बस में सवार सभी लोगों के जलने की आंशका जताई गई है। दस लाश देखी गई है। इसमें अधिकांश महिलाएं भी थी।

मऊ के रानीपुर क्षेत्र के खीरियां खाजा निवासी लड़की की शादी जनपद के मुहम्मदाबाद के महमूदपुर गांव में तय थी। शादी महाहरधाम के समीप भैरो मंदिर पर होनी थी। लड़की पक्ष के लोग मऊ से भैरो मंदिर पर आ रहे थे। महाहरधाम मंदिर के समीप बैरियर पर बस रोक दी गई।

दुल्हन बस से उतरकर पैदल ही मंदिर पर चली गई। इसके बाद बस चालक ने बस को नहर पटरी के रास्ते से घुमाकर मंदिर पर ले जाने लगा। इस बीच रास्ते में लटक रहे 11 हजार बस से छू गया। इसके बाद तो बस धू-धूकर जलने लगी। बस में सवार लोग बच नहीं पाए। बस में करीब 20 लोग सवार थे। बस भरी हुई थी। बिजली आपूर्ति बंद कराने तक बस पूरी तरह से जल गई। उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है।

स्वजन को बुलाया गया है। डीएम आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख पति धर्मेंद्र सिंह  पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ ने पथराव शुरू किया। इसमें भाजपा नेता आशुतोष चौबे सहित कई लोगों को चोटें आयीं हैं। आग की घटना इतनी भयावह थी कि लोग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा  पाए थे।

See also  मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल और गाजीपुर DM के बीच जोरदार बहस, जानिए वजह
Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...