Home Breaking News चोरी के शक में युवक को जंजीर से बांधकर दी खौफनाक सजा, मुरादाबाद पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चोरी के शक में युवक को जंजीर से बांधकर दी खौफनाक सजा, मुरादाबाद पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

Share
Share

मुरादाबाद जिले में एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है. युवक पर कबाड़ के गोदाम में चोरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की गई. इस दौरान पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पिटाई का वीडियो जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस एक्टिव हुई. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने युवक की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

बता दें कि भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर कबाड़ गोदाम मालिक ने चोरी करने का आरोप लगाया और उसे जंजीर से बांधकर जमकर पीटा. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गोदाम मालिक सलीम, बाबू और मुमताज के खिलाफ थाने में शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर उड़ाया गया ड्रोन नहीं पहुँच सका कोटद्वार, यूकेलिप्टस के पेड़ों में फंसकर हुआ क्रैश

मिली जानकारी के अनुसार, युवक नशे का आदी है. वह नशे के लिए अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. जैसे ही युवक के गोदाम में घुसने की जानकारी मिली, गोदाम मालिक तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों के साथ चोर को पकड़ लिया गया. इस दौरान एक खंभे में उसे जंजीर से बांध दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों पर की कार्रवाई

हालांकि जब युवक को लोग पिटाई कर रहे थे, तभी एक किसी ने पुलिस को सूचना ते दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले आई. हालांकि इस दौरान जिन लोगों ने पिटाई की थी, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. जब वीडियो वायरल हुआ तो उन पर भी कार्रवाई की गई.

See also  फोन से बरामद 70 पेज की पीडीएफ फाइल में बताया आतंक फैलाने का तरीका, आतंकी का चौंकाने वाला खुलासा

एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को लोहे की जंजीर से बांधा गया था. युवक के ऊपर गोदाम मालिक के द्वारा चोरी का आरोप लगाया गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए युवक को लोहे की जंजीर से बांधने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...