Home Breaking News अमेठी में भीषण सड़क हादसा: पड़े से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत; 3 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमेठी में भीषण सड़क हादसा: पड़े से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत; 3 घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक भयानक सड़क हादसा हो गया जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी कार यात्री बारात में शामिल होकर अमेठी से रायबरेली की तरफ जा रहे थे तभी यह घटना हुई. घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन को समुचित उपचार और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.

घटना अमेठी की बताई जा रही है. सड़क दुर्घटना बीती देर रात हुई जब सभी कार सवार बारात में शामिल होकर घर जा रहे थे. गाड़ी की रफ्तार तेज थी, तभी अचानक से कार पेड़ से टकरा गई और कुछ ही सेकेंड्स में उसके परखच्चे उड़ गये.

घायलों को किया गया AIIMS रेफर

हादसा इतना भीषण हुआ कि मौके पर ही एक महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची डायल 112 के पुकिसकर्मी और एम्बुलेंस के स्टॉप ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर हालत में तीन को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया.

भीषण था हादसा

फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के गौरीगंज अमेठी रोड स्थित टिकरी गांव का बताया जा रहा है. घटना रात दो बजे की बताई जा रही है. पेड़ से टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे की आवाज घटनास्थल से काफी दूर तक सुनाई दी थी. आवाज सुनकर आस पास में रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ ही एम्बुलेंस को सूचना दी.

See also  यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक 300 से अधिक गिरफ्तारी, ADG बोले- 'नियमों के हिसाब से चल रहे बुलडोजर'

सूचना मिलते ही डायल पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. गाड़ी का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया. डॉक्टर ने आलोक सिंह, संतोष सिंह और दीपा सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल अनुष्का, निहारिका सिंह और मानवीर सिंह को प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत में एम्स रायबरेली रेफर कर दिया. पुलिस ने कहा कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...