Home Breaking News बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी वैन की ट्रक से टक्कर, पांच की मौत, 5 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी वैन की ट्रक से टक्कर, पांच की मौत, 5 घायल

Share
Share

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. 5 गंभीर रूप से घायल भी हो गए. सड़क हादसे की घटना बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली के माती चौकी क्षेत्र की है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हरदोई जिले से बाराबंकी के एक शादी समारोह में ये लोग आए हुए थे. शादी समारोह से वापस जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें दस लोग सवार थे.

सड़क हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. सड़क पर लग रहे जाम को पुलिस ने हटाया. साथ ही घटना स्थल से स्थानीय लोगों को भी पुलिस ने दूर कर दिया.

घायलों को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस ने बताया कि ओमनी कार सवार 10 लोगों में से 5 की मौत हो गई. 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि कार सवार बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. 5 गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस ने लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर इन सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस घटना स्थल पर मृतकों के नामों की पहचान कर रही है.

Aaj Ka Panchang: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

मुरादाबाद और जालौन में भी सड़क हादसा

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुरादबाद जिले में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. रविवार को ही जालौन जिले में भी रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी बस सड़क किनारे खड्ढे में गिर गई. इस हादसे में 5 की जान चली गई. 17 घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस की टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हो गई थी. इसके बाद यह भीषण हादसा हुआ है.

See also  नशे में धुत पुलिसकर्मी का होटल में हंगामा: रोटी गर्म न होने की बात कहकर फेंकी थाली, होटल बंद करवाने की दी धमकी

सीएम ने जताया दुख

जालौन में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रशासन से घायलों का उचित इलाज के लिए निर्देश भी जारी किए हैं.

Share
Related Articles