Home Breaking News जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रैक्टर के भिड़ंत में 6 की मौत, 2 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रैक्टर के भिड़ंत में 6 की मौत, 2 घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां प्रयाराज गोरखपुर हाईवे पर रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही ढलाई मशीन में टक्कर मार दिया. इस हादसे में ढलाई मशीन पर सवार सभी छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मछली शहर सीएचसी में भर्ती कराया है.

पुलिस ने मृत लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे की सूचना मिलने पर जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच की. जानकारी के मुताबिक ढलाई मशीन के साथ छह मजदूर पास के ही किसी गांव में ढलाई के लिए गए थे. वहां से वापस लौटते समय इनकी गाड़ी हाईवे पर धीरे धीरे चल रही थी. इतने में प्रयागराज से गोरखपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस ने तेज स्पीड में आई और ढलाई मशीन की ट्रॉली में टक्कर मार दिया.

बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल

यह टक्कर इतना तेज था कि पूरी की पूरी ढलाई मशीन उछलकर करीब 20 मीटर दूर जाकर पलट गई. वहीं इस मशीन पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छठें मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. इस हादसे में बस में सवार एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर एसपी जौनपुर अजयपाल शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की.

See also  कानपुर हिंसा की साजिश के आरोपी पर लगा रासुका

महिला ने बताई आंखों देखी

वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार के मुताबिक बस में सवार घायल महिला देवरिया की रहने वाली है. उसके परिजन अस्पताल में आ गए हैं. वहीं महिला ने बताया कि वह बस में आगे की ओर बैठी थी. यह हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...