Home Breaking News सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, मेरठ के बीजेपी नेता की मौत, भतीजा सहित चार लोग घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, मेरठ के बीजेपी नेता की मौत, भतीजा सहित चार लोग घायल

Share
Share

मेरठ। मेरठ में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुलहेडा चौहान गांव निवासी भाजपा नेता गौरव चौहान की रविवार की सुबह सहारनपुर के देवबंद हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। भाजपा नेता अपने भतीजे के साथ कार में सवार होकर सहारनपुर जा रहे थे। एकाएक गलत दिशा से आए टाटा-ऐस गाड़ी ने कार में जोरदार टक्कर मारी। ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर बैठे भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा घायल हुआ है।

युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी रहे

भाजपा नेता गौरव चौहान, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के काफी नजदीक थे। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित दुलहेडा चौहान गांव निवासी गौरव चौहान कई सालों से भाजपा से जुड़े थे। भाजपा की युवा मोर्चा में भी पदाधिकारी रहे थे। भाजपा के लगभग सभी कार्यों में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।

पटाखे खरीदने सहारनपुर जा रहे थे

बताया जाता है कि रविवार सुबह गौरव चौहान अपने भतीजे यश चौहान के साथ कार में सवार होकर दीपावली के लिए पटाखे खरीदने सहारनपुर जा रहे थे। कार को भाजपा नेता का भतीजा चला रहा था। दुलहेडा गांव के पूर्व प्रधान बबलू चौहान और भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका ने बताया कि सहारनपुर जाने के दौरान देवबंद हाईवे पर एकाएक गलत दिशा से टाटा-एस गाड़ी हाईवे पर आई, जिसने भाजपा नेता की कार में साइड की तरफ जोरदार टक्कर मारी।

भाजपा नेता की मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भाजपा नेता की कार हाईवे से किनारे प्लॉट की तरफ जा गिरकर सीधी हुई। अगली सीट पर बैठे भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। हादसे की सूचना के बाद मृतक के स्‍वजन का रोकर बुरा हाल है।

See also  माला पहनाने को लेकर आपस में भिड़े सपाई, अखिलेश यादव के सामने ही करने लगे मारपीट, वीडियो वायरल

फूट फूटकर रोए स्‍वजन

पत्नी और दो छोटी बच्ची अपने पिता और पति को याद कर फूट फूट कर रो रहे थे। गांव में शोकाकुल का माहौल हो गया। जानकारी के बाद पूर्व विधायक संगीत सोम ने सरधना व पल्लवापुरम से भाजपा के कई नेताओं को मौके पर रवाना किया है। पूर्व प्रधान बबलू चौहान का कहना है कि शाम तक पोस्टमार्टम के बाद ही शव गांव लाया जाएगा।

पिकअप सवार भी घायल

वहीं, पिकअप सवार सतीश पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम खटौली थाना नागल, उसकी पत्नी लखमीरी और चालक नय्यूम पुत्र नौशाद निवासी सलेमपुर थाना बुढ़पुर जिला बाराबंकी भी घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक भाजपा नेता गौरव चौहान मेरठ स्थित रघु नर्सिंग होम के मैनेजर थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...