Home Breaking News उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पर पलटा ट्रक, दबकर 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पर पलटा ट्रक, दबकर 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Share
Share

मुरादाबाद: भगतपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मिनी लोडर(छोटा हाथी) और डीसीएम की भिड़त में 10 लोगों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में सात कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से रेफर कर दिया। घायल और मरने वाले अधिकतर लोग भोजपुर थाने के कोहरबाकू गांव के रहने वाले हैं।

कोहरबाकू गांव निवासी शब्बीर अहमद के बहनोई अंसार हुसैन रामपुर की स्वार तहसील के खेमपुर गांव में रहते हैं। रविवार को उनकी भांजी की शादी थी। शब्बीर अपने खानदान के लोगों के साथ मिनी लोडर में सवार होकर भात देने के लिए खेमपुर के लिए निकले थे। मिनी लोडर में महिला पुरुष समेत 20 से अधिक लोग सवार थे।

Aaj Ka Panchang: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

दलपतपुर-काशीपुर रोड पर दोपहर करीब डेढ़ बजे सामने से आ रही डीसीएम की मिनी लोडर से भिड़त हो गयी। इस दौरान दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गए। हादसा भगतपुर थाना क्षेत्र में खैरखाता गांव के पास राजधानी ढाबे के सामने हुआ। आसपास के लोगों की भीड़ तत्काल मौके पर पहुंच गई। खैरखाते से ग्रामीणों ने ढाबे के कर्मचारियों और पुलिस की मदद से किसी तरह घायलों को निकाला।

इस दौरान आठ साल की बुशरा की मौके पर ही मौत हो गयी। रबिया, आरिफा, हनीफा के शव भी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। इन्हें जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया है। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस समेत भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया है। कुछ घायलों का इलाज कांठ रोड स्थित कासमास अस्पताल में चल रहा है।

See also  आत्मदाह के लिए उकसाने की AIMIM और कांग्रेस नेता समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि भगतपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़ हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो रही है। घायलों और मृतकों की सूची बनाई जा रही है। हमारा पहला काम इनका बेहतर इलाज कराना है। हादसे के कारणों की जांच होगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...