Home Breaking News ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ईस्टर्न पेरिफेरल पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत

Share
Share

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर डासना की ओर से आ रही क्रेटा कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, 25 जून को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल डासना की ओर से आ रही क्रेटा गाड़ी यूपी 13 बीएम 9599 ईस्टर्न पेरीफेरल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 25 वर्षीय संजीव, 25 वर्षीय प्रखर, 22 वर्षीय हनी घायल हो गए।

रविवार को सूर्य देव की इस मंत्र से करें पूजा, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और आज का राहुकाल का समय

घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा अशोका हॉस्पिटल दादरी ले जाया गया। वहां से तीनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतकों की कार में तीन लाख रुपये रखे थे जो पुलिस द्वारा उनके स्वजन को सौप दिए गए हैं। स्वजन मौके पर अस्पताल में मौजूद हैं।

See also  नोएडा के होटल में हनी ट्रैप में फंसाकर उद्यमी की हत्या करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...