Home Breaking News पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में टक्कर, 5 की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में टक्कर, 5 की मौत

Share
Share

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (urvanchal Expressway) पर बीती रात आजमगढ़ (Azamgarh) के अहरौला क्षेत्र में स्टोन नंबर 213 के करीब हुए भीषण हादसे में तीन महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे वाराणसी (Varanasi) के लिए रेफर कर दिया है.

कहां हुआ ये हादसा

बोलेरो पीछे से एक बांस लदे ट्रैक्टर ट्राली में घुसी

ये हादसा, आजमगढ़ जिले के अहरौला क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्टोन नंबर 213 के समीप हुआ. जानकारी के मुताबिक लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो पीछे से एक बांस लदे ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई.  हादसा इतना भयानक था की इस हादसे में बोलेरो सवार 3 महिलाओं सहित पांच की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला किरण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले आया गया जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.

दबंगों ने एक महिला को सरेराह सड़क पर जूते चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

बता दें कि सभी पीड़ित देवरिया जनपद के महुआडीह के निवासी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक सहित हिरासत में ले लिया गया है. पीड़ितों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पीड़ित परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी.

See also  साल 2025 तक पूरा होगा सिलक्यारा टनल का काम, हादसे की वजह से डेढ़ साल का समय बढ़ा
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...