Home Breaking News यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटने से वाहन में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना नौहझील क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 63 के पास हुई.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि विशंभरा गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन अपनी पत्नी खैरुनिशा, साले अरशद व असरू और जैकब के साथ किसी काम से अपने गांव आए थे. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम जब वे वापस जेवर लौट रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

दो घायलों की हालत गंभीर

अधिकारी ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी और जैकब व असरू की मौत हो गई जबकि अजहरुद्दीन और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा, यहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने किया हंगामा

बता दें कि पुलिस ने जब मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने शुरू किया तो परिजन हंगामा करने लगे. परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव अपने साथ जेवर ले जाना चाहते थे. इस पर पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कॉर्पियो को सड़क किनारे कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया.

बस ने कार को मारी टक्कर

इससे पहले फरवरी में अलीगढ़ में एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक बस ने श्रद्धालुओं से भरी कार को टक्कर मार दी थी. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल थी. ये घटना टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे 48 स्टोन मिल की है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार महाकुंभ से जम्मू-कश्मीर लौट रहा था.

See also  भारत की रोहिणी पाकिस्तान को क्यों खटकी? UN में दी ऐसी स्पीच कि होने लगी पूरी दुनिया में चर्चा
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...