Home Breaking News हॉस्टल का केयर टेकर और वार्डन गिरफ्तार, हॉस्टल का मालिक है सोमानी परिवार, एसपी से पूछताछ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हॉस्टल का केयर टेकर और वार्डन गिरफ्तार, हॉस्टल का मालिक है सोमानी परिवार, एसपी से पूछताछ

Share
Share

कानपुर। रावतपुर के बालिका छात्रावास में सफाई कर्मचारी द्वारा छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाए जाने के मामले में पुलिस ने छात्रावास संचालक समेत वार्डन के खिलाफ देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। जिसके बाद पुलिस छात्रावास संचालक कर उससे पूछताछ कर रही है, जबकि रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही वार्डन फरार हो गई। जिसकी तलाश में पुलिस की दो टीमों ने उसे नमकी फैक्ट्री चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

रावतपुर के तुलसी नगर में एक पुलिस अधिकारी की नेम प्लेट लगे तीन मंजिला मकान में मनोज पांडे बालिका छात्रावास संचालित करते हैं।

गुरुवार को छात्रावास में बने स्नान गृह में एक छात्रा नहाने के लिए गई थी। तभी छात्रावास में काम करने वाला सफाई कर्मचारी ऋषि स्नान गृह में लगे नीचे से टूटे दरवाजे से उसका वीडियो बनाने लगा। जिसे देख छात्रा के शोर मचाने पर वहां पहुंची कई छात्राओं ने ऋषि को पकड़ उसका मोबाइल छीन लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई।

वहीं रावतपुर थाने पहुंची छात्राओं ने छात्रावास की वार्डन सीमा पाल व संचालक मनोज पांडे पर भविष्य खराब हो जाने की बात कह कर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने छात्रावास संचालक व वार्डन के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रावास संचालक मनोज पांडे व वार्डन सीमा पाल को गिरफ्तार कर लिया है।

कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित ऋषि समेत छात्रावास संचालक व वार्डन के खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

See also  Aaj Ka Panchang, 29 October 2024 : आज भौम प्रदोष व्रत और धनतेरस का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...