कुशीनगर जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर-2 बापुनगर अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई. आग में जलने से घर में मौजूद छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में पाचं बच्चे और एक महिला शामिल है. एक ही परिवार में छह लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे. डीएम ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वसान दिया.
घटना की जानकारी देते हुए डीएम रमेश रंजन ने बताया कि रात करीब 12 यह घटना घटी. वार्ड निवासी एक व्यक्ति के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. घटना के समय घर के अंदर एक महिला और पांच बच्चे थे, जिनकी जलने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.