लगा कूड़े का अंबार, निवासी बेहाल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी वहां के निवासियों के लिए नर्क बन चुकी है, कल से वहां के सफाई कर्मी बिल्डर द्वारा पिछले तीन महीनों से सैलरी ना देनी की वजह से हड़ताल पर हैं, आज दूसरे दिन भी पैसा ना मिलने के कारण हड़ताल पर अड़े रहे , ऐसे में निवासियों का बुरा हाल है क्योंकि दो दिनों से कूड़ा नहीं उठने के कारण उनका घर और बाहर बदबू से भर गया है
ज्ञात हो कि बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की लापरवाही की वजह से पिछले नौ महीनों में यह तीसरी बार हड़ताल हुई है, पहले भी गार्ड्स और सफाई कर्मी भुगतान ना होने के कारण हड़ताल पर जा चुके हैं
ज्ञात हो कि इस सोसाइटी के निवासी पहले ही बंद एसटीपी, पार्किंग सुरक्षा सफाई आदि को लेकर संबंधित विभागों से कई बार गुहार लगा चुके हैं अब सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से यहां की स्थिति और बदतर हो गई है
देविका वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल मिश्रा , आनंद सिंह, आशीष कुलकर्णी अमित सिंह, एम एस रावत, चंदन तिवारी, रिद्धिमा द्विवेदी , वर्षा मिश्रा आदि ने बताया कि आए दिन समस्याओं के कारण निवासियों में भारी आक्रोश है