Home Breaking News जैकी श्रॉफ कैसे बने जय किशन से ‘जैकी’ ; क्यों बदला नाम, अभिनेता ने सुनाई इसके पीछे की दास्तान
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

जैकी श्रॉफ कैसे बने जय किशन से ‘जैकी’ ; क्यों बदला नाम, अभिनेता ने सुनाई इसके पीछे की दास्तान

Share
Share

नई दिल्ली। कर्मा, राम लखन जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में जयकिशन से अपना नाम जैकी रखे जाने के बारे में खुलासा किया है।

बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार जब अभिनेता से पूछा गया कि उनका नाम जैकी कैसे रखा गया तो उन्होंने कहा, स्कूल में मेरा एक दोस्त था जो हांगकांग या दुबई से आया था और उसको मेरा नाम जयकिशन बोलने में काफी परेशानी होती थी। जिससे उसने मुझे जैकी बोलना शुरू कर दिया और वहीं से मेरा नाम जैकी पड़ गया। हालांकि बाद में भी कई बार मेरा नाम बदलता रहा, लेकिन फिर सब जैकी ही बोलने लगे।

कई नाम हैं मेरे

इसी इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा, मेरी मां मुझे जग्गू कहती थी और मेरे पिता मुझे जयकिशन कहते थे… लेकिन मेरे दोस्त जग्गू डैड बोलते थे… कोई मुझे जय कहता था, कोई मुझे किशन कहता था, मेरे कई नाम है तो जिसका जो मन होता था वो मुझे वैसे ही बुलाता था।

उन्नाव में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

सुभाष घई की फिल्म से किया डेब्यू

आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत देव आनंद साहब की फिल्म स्वामी दादा की फिल्म से की है। इस फिल्म में उन्होंने एक छोटी-सी भूमिका निभाई है, लेकिन उन्होंने साल 1983 में आई फिल्म हीरो में बतौर लीड एक्टर काम किया था। जैकी की इस डेब्यू फिल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया है। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बैक-टू-बैक कई हिट फिल्मों में काम किया है। 4 दशकों से लंबे अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें हीरो, परिंदा, गर्दिश, खलनायक, ए लव स्टोरी, रंगीला, अग्निसाक्षी, मिशन कश्मीर, यादें जैसी फिल्में शामिल हैं।

See also  उर्वशी रौतेला ने पहना लेपर्ड प्रिंट गाउन, सीढ़ियों पर खड़े होकर हुईं बोल्ड

जैकी श्रॉफ की आने वाली फिल्में

वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट का करें तो वो जल्द ही अनंत महादेवन नारायण के निर्देशन में बनने वाली फिल्म लाइफ इज गुड में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो फिरकी, बाप, विवश में भी नजर आने वाले हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...