Home Breaking News भारत को 5वां टेस्ट जीतने के लिए और कितने रन बनाने होंगे? जानें सिडनी में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर
Breaking Newsखेल

भारत को 5वां टेस्ट जीतने के लिए और कितने रन बनाने होंगे? जानें सिडनी में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर

Share
Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहा टेस्ट मैच बहुत ही अहम मोड़ पर पहुंच गया है. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम अभी भी यह मैच जीत सकती है. लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होगी. बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखाना होगा.

टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी. वह 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. अगर टीम इंडिया दूसरी पारी में 300 रनों के करीब स्कोर पहुंचा देती है तो ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत बढ़ जाएगी. यह मुकाबला भारत के पक्ष में चला जाएगा. टीम इंडिया को बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल दिखाना होगा.

टीम इंडिया के गेंदबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी –

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 2 विकेट झटके थे. लेकिन वे दूसरे दिन मैच के बीच से ही बाहर चले गए थे. बुमराह की पीठ में दिक्कत थी. अब वे तीसरे दिन मैदान पर आएंगे या नहीं, इस पर अभी तक जानकारी नहीं मिली है. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए थे. वहीं नीतीश रेड्डी को 2 विकेट मिले थे. इन गेंदबाजों पर भारत की जीत की पूरी जिम्मेदारी टिकी होगी.

विराट-राहुल फिर हुए फ्लॉप –

टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं कर सका है. कोहली सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए.जबकि ओपनर केएल राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी खाता तक नहीं खोल पाए.

See also  कम नींद लेना बना सकता है आपको टाइप 2 डायबिटीज का शिकार, कहती है यह स्टडी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...