Home Breaking News वर्ल्ड कप: जिस बैट से खेलते हैं क्रिकेटर, वो कितने रुपये का आता है? गेंद के रेट कर देंगे हैरान
Breaking Newsखेल

वर्ल्ड कप: जिस बैट से खेलते हैं क्रिकेटर, वो कितने रुपये का आता है? गेंद के रेट कर देंगे हैरान

Share
Share

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अक्सर मैदान में बाउंड्री रेखा 75-80 मीटर दूर होती है. छोटे लेवल पर क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स के लिए इन मैदानों में चौके या छक्के लगाना बहुत मुश्किल होता है. मगर इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ी केवल कलाई के दम पर गेंद को बाउंड्री रेखा के बाहर भेज देते हैं. तो क्या यह केवल कलाइयों का कमाल होता है या इसमें बल्ले की भी कुछ भूमिका रहती है. विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर बाबर आजम और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों का बैट बहुत उच्च दर्जे का होता है. एक बैट की कीमत कितनी होती है, यह जानकर शायद आपके होश उड़ जाएंगे. वहीं इंटरनेशनल मैचों में इस्तेमाल होने वाली गेंद का प्राइस जानकर भी आप शायद माथा पकड़ लेंगे.

बैट का प्राइस

विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जाते हैं. उन्हीं का उदाहरण लें तो कोहली इंग्लिश विलो बैट से खेलते हैं, जिसमें आगे के हिस्से पर हल्का सा कर्व होता है. कोहली के एक बल्ले की उच्चतम कीमत 23,000 रुपये तक जाती है. आमतौर पर किसी बैट की कीमत इस आधार पर आंकी जाती है कि उसमें ग्रेन्स कितने हैं. ज्यादातर इंटरनेशनल खिलाड़ी इंग्लिश विलो बैट का इस्तेमाल करते हैं, जो 4 ग्रेड में बंटे होते हैं. चौथे ग्रेड के बैट में 4 ग्रेन्स होते हैं, जिसका प्राइस 5 हजार से शुरू होकर 8 हजार तक भी जाता है. वहीं 5 ग्रेड का बैट प्राइस आप करीब 8 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. 6 ग्रेन्स वाले इंग्लिश विलो बैट का स्टार्टिंग प्राइस ही करीब 15 हजार होता है और बैट की क्वालिटी के आधार पर यह कीमत 20 हजार से भी ऊपर जा सकती है.

See also  चीन को अंतरिक्ष में मिली बड़ी कामयाबी, चंद्रमा की 'अंधेरी दुनिया' में दूसरी बार उतरा लैंडर, चांद पर खुदाई कर लाएगा चट्टान

गेंद का प्राइस

टेस्ट मैचों में लाल और सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है. मगर पिछले कुछ सालों में टेस्ट मैचों के लिए गुलाबी गेंद को भी अमल में लाया गया है. खैर इंटरनेशनल मैचों के लिए आमतौर पर कूकाबुरा और एसजी कंपनी द्वारा निर्मित गेंद का ही इस्तेमाल किया जाता है. खेलमार्ट ऑनलाइन स्पोर्ट्स शॉपिंग वेबसाइट पर कूकाबुरा की लाल गेंद की कीमत 8,500 रुपये है. अलग-अलग शॉपिंग पोर्टल्स पर गेंद की कीमत 15 हजार तक भी देखी गई है. वहीं व्हाइट टर्फ गेंद की कीमत इंटरनेट पर 19 हजार रुपये है. मगर अलग-अलग पोर्टल्स के प्राइस इससे काफी कम भी हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...