Home Breaking News रेव पार्टियों में कैसे होता है कोबरा और जहरीले सांपों से नशा, एल्विश यादव कांड से समझें सबकुछ
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

रेव पार्टियों में कैसे होता है कोबरा और जहरीले सांपों से नशा, एल्विश यादव कांड से समझें सबकुछ

Share
Share

नोएडा। Rave parties के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में Bigg Boss OTT-2  के विजेता एल्विश यादव का नाम सामने आने के बाद रेव पार्टी शब्द काफी चर्चा में आ गया है। जहां कई लोगों के लिए यह शब्द जाना-पहचाना है वहीं कई लोग इससे अंजान हैं।

आइए जानते हैं क्या, कैसे, कहां होती है रेव पार्टी? कौन लोग इस पार्टी का हिस्सा बनते हैं और क्या यह पार्टी भारत में कानूनी रूप से की जा सकती है या नहीं? सांपों के जहर का इस्तेमाल इन पार्टियों में कैसे होता है… यह सब जानें हमारी इस खबर में…

कैसी होती है Rave Party?

रेव पार्टियां पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। ज्यादातर इन पार्टियों में समाज का अमीर तबका ही पहुंचता है। दरअसल, इन पार्टियों में जाने के लिए इतना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है कि आम लोग इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। इसके साथ ही ये पार्टियां आम पार्टियों के मुकाबले काफी अलग होती हैं।

इन पार्टियों में पहुंचने वाले युवा तरह-तरह का नशा करते हैं जो कई देशों में बैन भी है। यही वजह है कि भारत में भी इस तरह की Rave Parties बैन हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग ऐसी पार्टियां आयोजित कराते हैं और एल्विश यादव पर ऐसी ही पार्टियों में स्नेक बाइट उपलब्ध कराने का आरोप है।

इन रेव पार्टियों में और क्या होता है?

इस तरह की रेव पार्टियों में लोग सिर्फ आम पार्टियों की तरह नाचते, गाते और फूड एन्जॉय ही नहीं करते हैं बल्कि लोग इन पार्टियों में जमकर नशा करते हैं। ये नशा ड्रग्स से लेकर चरस, अफीम और स्नेक बाइट तक का होता है।

See also  सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा दावा, उत्तराखंड को 2025 तक बनाएंगे नशा मुक्त राज्य

इन पार्टियों में ऐसा माहौल बनाया जाता है कि लोग लंबे समय तक नशे में झूमते रहें। आपने फिल्मों में देखा ही होगा कि इन पार्टियों में किस तरह युवा नशे में डूबे रहते हैं।

भारत में प्रतिबंधित हैं Rave Parties?

भारत में इस तरह की रेव पार्टियां बैन हैं जहां अवैध तरीके के नशे कराए जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की पार्टी में जाता है या इसे आयोजित कराता है तो पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है। यही वजह है कि देश के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की पार्टियों पर नार्कोटिक्स विभाग अक्सर छापेमारी करता रहता है।

रेव पार्टियों में ऐसे इस्तेमाल होता है सांप का जहर?

  • सर्प विष से K-72 और K-76 नाम का पार्टी ड्रग्स तैयार किया जाता है।
  • 500 मिली जहर से बनाए गए इस पाउडर का इस्तेमाल एक हजार लीटर शराब में किया जा सकता है।
  • जानकारों के मुताबिक, एक चुटकी K-72 और K-76 की कीमत 20 से 25 हजार रुपये तक होती है।
  • शराब के एक पैग में एक चुटकी K-72 या K-76 पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...