Home Breaking News सौ रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से कैसे धरे गए चार करोड़ की लूट के आरोपी, जान‍िए
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

सौ रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से कैसे धरे गए चार करोड़ की लूट के आरोपी, जान‍िए

Share
Share

नई दिल्ली। Delhi Crime: नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बुधवार को हुई लगभग दो करोड़ की लूट का खुलासा करने में पुलिस को पेटीएम के 100 रुपये के भुगतान ने अहम सूचना दे दी। इस सूचना के बाद पुलिस भुगतान करने वाले तक पहुंच गई मगर पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश वहां से फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे दूसरी जगह से पकड़ा।

दरअसल, दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बुधवार को करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की ज्वेलरी की लूट सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारी से ज्वेलरी लूटी थी। वारदात सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमों को इसका खुलासा करने के लिए लगाया गया था।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि चार बदमाश घात लगाकर बैठे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस को बुधवार सुबह 4:49 बजे सूचना मिली थी कि पहाड़गंज इलाके में एक डकैती पड़ी है जिसमें दो लोगों ने एक व्यक्ति की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसे लूट लिया और कुछ कीमती सामान भी ले गए।

पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने पर पता चला कि दो व्यक्तियों के पास दो बैग और एक बक्शा था, जिसमें गहने थे। इन गहनों का चंडीगढ़ और लुधियाना ले जाया जाना था। पहले से घात लगाए चार बदमाशों ने उन्हें पकड़कर लूट लिया। एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था। उन्होंने चेकिंग के बचाव में उन्हें रोका और दो पीछे से आए और उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और बैग व डिब्बा लूट लिया। बताया गया था कि सभी गहनों का अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ था।

See also  सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने किया शाही स्वागत

इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करनी शुरु की गई। इसी फुटेज में एक जगह पुलिस को एक आरोपित एक टैक्सी ड्राइवर को मोबाइल से कुछ पेमेंट करके उससे कैश लेते हुए नजर आया। पुलिस ने पता किया तो जानकारी मिली कि आरोपित ने रेकी करने के दौरान एक चाय वाली दुकान पर चाय पी थी, उसके पास कैश नहीं था और चायवाले के पास पेटीएम की सुविधा नहीं थी।

तब आरोपित ने एक टैक्सी वाले को रोका, उसको 100 रुपये का पेटीएम किया और कैश लेकर चाय वाले को भुगतान किया। इसी से पुलिस को सुराग मिला, उसके बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ा और उससे उसके बाकी साथियों के बारे में पूछकर जेल पहुंचाया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...