Home Breaking News बिना ग्रीन कार्ड हरिद्वार से उत्तरकाशी कैसे पहुंचा वाहन? सख्त चेकिंग के दावों पर उठे सवाल
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

बिना ग्रीन कार्ड हरिद्वार से उत्तरकाशी कैसे पहुंचा वाहन? सख्त चेकिंग के दावों पर उठे सवाल

Share
Share

देहरादून: वैसे तो सरकार, परिवहन विभाग, पुलिस-प्रशासन लाख दावे कर रहे कि चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों की जगह-जगह चेकिंग हो रही, लेकिन हकीकत इससे उलट है।

हालात ये हैं कि व्यावसायिक वाहन परमिट, फिटनेस, टैक्स व ग्रीन कार्ड के बिना यात्रा मार्गों पर बेधड़क दौड़ रहे हैं। बुधवार को टिहरी में हुए बोलेरो वाहन के हादसे ने सरकार की पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी।

टिहरी हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला कि वाहन का परमिट व टैक्स मार्च-2021 को खत्म हो चुका था। वाहन का ग्रीन-कार्ड भी नहीं था।

रायवाला (देहरादून) से बंगाल के पर्यटकों को लेकर गंगोत्री के समीप ट्रैकिंग के लिए ले जा रहा बोलेरो वाहन (यूके10-टीए-0564) बुधवार को टिहरी में दुर्घटनाग्रस्त होने पर शासन ने उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है। यह वाहन उत्तरकाशी जिले में पंजीकृत है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वाहन का परमिट नौ मार्च-2021 को खत्म हो चुका था।

इसका टैक्स भी जमा नहीं है, जबकि वाहन की फिटनेस व बीमे की वैधता बची हुई थी। चारधाम यात्रा मार्ग पर दौड़ने को व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन-कार्ड की अनिवार्यता है, लेकिन इस वाहन के पास ग्रीन-कार्ड भी नहीं था।

वाहन ने चारधाम यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग की दो-दो चेकपोस्ट भी पार की। जिनमें भद्रकाली व फकोट चेकपोस्ट शामिल हैं। बिना परमिट, टैक्स व ग्रीन-कार्ड के दौड़ रहे इस वाहन को कहीं नहीं रोका गया। जो खुद में बड़ा सवाल है।

उत्तरकाशी के एआरटीओ मुकेश सैनी ने बताया कि वाहन का परमिट मार्च 2021 में खत्म हो गया था। वहीं, टिहरी के एआरटीओ सीपी मिश्रा ने बताया कि वाहन के पास ग्रीन-कार्ड भी नहीं था, जबकि यह बेहद जरूरी है।

See also  दिल्ली-मेरठ सड़क हादसा के मृतकों का 7 घंटे में पोस्टमार्टम, शवों को देख कांपे डॉक्टरों के हाथ

अनिवार्य है ग्रीन-कार्ड व ट्रिप-कार्ड

चारधाम यात्रा मार्ग पर जाने वाले समस्त व्यावसायिक यात्री वाहनों के लिए परिवहन विभाग से ग्रीन-कार्ड व ट्रिप-कार्ड लेने की अनिवार्यता है। ग्रीन-कार्ड से पूर्व वाहन की पूरी तकनीकी व कागजों की जांच होती है। वहीं, ट्रिप-कार्ड में यात्रियों का पूरा रिकार्ड व गंतव्य स्थल दर्ज होता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...