Home Breaking News नौटंकी से पहले हुआ जबरदस्त विस्फोट,गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, एक की मौत, दो लोग हुए गंभीर घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नौटंकी से पहले हुआ जबरदस्त विस्फोट,गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, एक की मौत, दो लोग हुए गंभीर घायल

Share
Share

बाराबंकी। दरियाबाद के सराय शाह आलम गांव में रविवार की शाम नौटंकी का सामान उतारने समय डीसीएम वाहन में अज्ञात कारणों से विस्फोट हाे गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। बताया जाता है कि नौटकी के मंचन के दौरान आतिशबाजी के लिए इसमें गोले रखे थे। विस्फोट इतना तेज था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और एक व्यक्ति का पैर कट गया है। घायलों को सीएचसी मथुरानगर लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, विस्फोट से गांव दहल उठा है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया।

सराय शाह आलम गांव के जलील के बेटे सुल्तान (26) की शादी रविवार को थी। खोदायपुर गांव से बहू को विदा कराकर शाम को बरात लौटी थी। बहू आगमन के उपलक्ष्य में जलील ने नौटंकी का आयोजन किया था। दरियाबाद के रहने वाले नौटंकी संचालक अबू सहमा पुत्र शब्बीर अली ने बताया कि सोलह हजार पर नौटंकी तय हुई थी।

नौटंकी के सामान के साथ करीब बीस कलाकार डीसीएम से कार्यक्रम स्थल पर सायं करीब साढ़े छह बजे पहुंचे। डीसीएम में बदोसराय थाने के बरौलिया निवासी ढोलक वादक ननकू व मोहदीपुर के सुखराम, दरियाबाद थाने के रसूलपुर कला के धन्नू पुत्र जियालाल(45), रामसनेहीघाट के इंदरपुर के बनवारीलाल (45) व अयोध्या जिले के पटरंगा के राजू पीछे बैठे थे। अबू सहमा अपने पांच वर्षीय बेटे सोनू व चालक आयूब पप्पू के साथ आगे बैठे थे। वाहन से कलाकार सामग्री उतारने लगे और दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाया जाने लगा।

See also  NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आज से मिली Z+ category security

रात करीब आठ बजे डीसीएम में अचानक हुए विस्फोट से उसके परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। विस्फोट से डीसीएम में सवार राजू, धन्नू व बनवारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भेजा, जहां पर राजू को मृत घोषित कर दिया। राजू का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था, जबकि बनवारी का दाहिना पैर घुटने के नीचे से कटा बताया गया। धन्नू का हाथ गंभीर रूप से घायल हुआ। धन्नू व बनवारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विस्फोट के बाद आयोजक व उसके रिश्तेदार परिवार संग चले गए हैं। गांव में सन्नाटा है।

नौटंकी में आतिशबाजी के लिए गोले लाए गए थे। डीसीएम में गोले से विस्फोट हुआ है। एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।   -रघुवीर सिंह, सीओ रामसनेहीघाट।

ठंडा पड़ गया चूल्हा : दो लोग कलाकारों के लिए खाना तैयार करने जा रहे थे। चूल्हा जल चुका था और सामग्री तैयार थी। इसी बीच हुए विस्फोट से चूल्हे की आंच धमाके के साथ ठंड पड़ गई।

निष्क्रिय किए गए गोले : डीसीएम व कार्यक्रम स्थल से बरामद जिंदा गोलों को थानाध्यक्ष ने बाल्टी में भरकर डलवाया। पानी में दर्जनों की मात्रा में गोले डलवा कर निष्क्रिय कराए गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...