Home Breaking News नोएडा में PG में भीषण अग्निकांड, लोगों में मची चीख पुकार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में PG में भीषण अग्निकांड, लोगों में मची चीख पुकार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के एक पेइंग गेस्ट हाउस में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग की खबर सुनते ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है आग इतनी भंयकर थी कि देखते-देखते ही पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले कि आग बुझा पाते, लपटें साथ वाले घर तक पहुंच गई थी। दोनों घरों में पेइंग गेस्ट रहते हैं, लेकिन आग देखकर उनमें चीख पुकार मच गई।

आग लगने से मची अफरा-तफरी

मिली जानकारी के मुताबिक आग की विकराल लपटें देख आस-पास रहने वाले लोगों भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बड़ी मशक्कत से 30 मिनट के बाद काबू पा लिया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर एक बार तो आपकी सांसें अटक सकती है।

इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग

खबरों की माने तो यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जो रसूलपुर नवादा गांव में तंग गलियारे में बने पेइंग गेस्ट में ग्राउंड फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग भड़क गई। देखते ही देखते आग पर्दों को चपेट में लेती हुई लड़की के दरवाजों और खिड़कियों को जलाकर खाक कर दिया। आग में जलकर बच्चों का सामान भी राख हो गया।

वहीं आग लगते ही बच्चे चौथी मंजिल पर चढ़ गए और जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। लोगों ने हंगामा होते देखकर उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन आग की ऊंची लपटें देखकर वे बेबस थे। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी। घटना सुबह के करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति-लोगों को कंट्रोल किया।

See also  नोएडा में एक बार फिर देखने को मिली बाउंसरों की गुंडागर्दी, धक्का-मुक्की में कई महिलाएं बेहोश, जानिए पूरा मामला

बच्चों को मेडिकल के लिए भेजा

आपको बता दें कि  इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड CFO प्रदीप चौबे ने बताया कि B-10 सेक्टर-62 रसूलपुर नवादा में 2 पेइंग गेस्ट हाउस हैं। एक रेनबो रेजिडेंसी गर्ल्स PG और दूसरा सोनू PG है। आग PG के बाहर लगे होर्डिंग के इलेक्ट्रिक पैनल से भड़की थी। गली काफी तंग थी, इसलिए दमकल वाहनों को अंदर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद दोनों बिल्डिंग खाली कराई गईं। बच्चों को सीढ़ियों से उतारकर मेडिकल के लिए भेजा गया। राहत की बात यह रही की आग को चौथी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही बुझा लिया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...