Home Breaking News इंसान या जानवर… अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे किसके? FSL रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंसान या जानवर… अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे किसके? FSL रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Share
Share

पुलिस कस्टडी में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित दफ्तर में मिले खून को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी हो गई है. इसमें बताया गया है कि यह खून इंसान का है. घटना स्थल अतीक का घर होने के कारण इस रिपोर्ट को एसआईटी की हवाले कर दिया गया है, पुलिस सूत्रों का कहना है कि अतीक के इस ऑफिस में कुछ लोग चोरी करने गए थे, उन्होंने ऑफिस में शराब भी पी थी. इस मामले को लेकर पुलिस कुछ ड्रग एडिक्ट से पूछताछ कर रही है. इन ड्रग एडिक्ट को चोट भी लगी हुई है. ड्रग एडिक्ट अतीक के दफ्तर में सरिया चोरी करने और खाने पीने जाते थे.

अतीक के ऑफिस में पुलिस को क्या मिला था

दरअसल प्रयागराज के चकिया इलाके में स्थित अतीक के ऑफिस में सीढ़ियों और सोफे पर रखे सफेद कपड़े के टुकड़े पर खून के धब्बे मिल थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया था कि ये खून के धब्बे एक-दो दिन पुराने थे. वहीं फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि ये धब्बे इंसान के ही हैं. अतीक के इस दफ्तर में एक चाकू भी मिला था.

गंगा सप्तमी के दिन बन रहे हैं तीन अत्यंत शुभ योग, पढ़िए आज का पंचांग

पिछले महीने पुलिस ने दफ्तर से बरामद किये थे 72 लाख रुपए

पिछले महीने पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद दफ्तर के मलबे से 72 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. बता दें  कि 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन शूटरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए उन्हें अस्पताल लेकर जा रही थी. उस वक्त दोनों भारी पुलिस सुरक्षा में थे. यह पूरी घटना लाइव कैमरों में कैद हुई थी.

See also  अब ऑनलाइन कारोबार ने कोरोना काल के बाद तोड़ी दुकानदारों की कमर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...