Home Breaking News मुख्तार अंसारी गैंग पर फिर चला हंटर, गुर्गे मुजाहिद की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्तार अंसारी गैंग पर फिर चला हंटर, गुर्गे मुजाहिद की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

Share
Share

बाराबंकी में फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड कराई गई एंबुलेंस मामले में गैंगस्टर एक्ट आरोपी मुख्तार अंसारी के साथ उसके गुर्गों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. एमपी-एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर के मामले में 3 मई यानि कल माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी है. इसी दौरान बाराबंकी पुलिस मुख्तार अंसारी गिरोह के शातिर अपराधी मोहम्मद सुहैब मुजाहिद की मऊ जिले में स्थित करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भी इसे लेकर निर्देश दे दिए हैं.

बाराबंकी एआरटीओ ने अप्रैल 2021 में फेक डॉक्यूमेंट लगाकर एंबुलेंस रजिस्टर कराने के मामले में जिला की पुलिस के पास केस दर्ज कराया था. इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ मऊ जिले के ही घोसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मोहम्मद सुहैब मुजाहिद का नाम भी सामने आया था. सुहैब का नाम सामने आने के बाद इस पर भी गैंगस्टर लगा गया है. बाराबंकी पुलिस प्रशासन अब मोहम्मद सुहैब मुजाहिद की मऊ जिले में स्थित करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करेगा.

महात्मा गांधी के पोते का 89 साल की उम्र में निधन, बेटे ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

12 नामजद आरोपियों में से एक था मुहम्मद सुहैब मुजाहिद

बता दें कि बाराबंकी जनपद में संजीविनी हॉस्पिटल के नाम से प्लानिंग कर आरटीओ ऑफिस से एम्बुलेंस रजिस्टर्ड करवाने के मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. ये वो ही एंबुलेंस थी जिसमें मुख्तार अंसारी को सारी सुविधा दी जा रही थीं. बाराबंकी पुलिस ने इस मामले में 7 CLA एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया था.

See also  उन्नाव में डंपर ने मारी कार को जोरदार टक्कर, 6 की मौत और कई घायल

पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर 12 लोगों को नामजद किया था. इसी में से एक था मुहम्मद सुहैब मुजाहिद. ये मुख्तार अंसारी गैंग का एक्टिव मेंबर है. प्रशासन अब इसी की ही एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने जा रहा है.

रोपड़ जेल में पेशी के दौरान हुआ था मामला उजागर

दरअसल यह प्रकरण पंजाब के रोपड़ जेल में पेशी के दौरान बाराबंकी नंबर की एंबुलेंस सामने आने के बाद आया था. मामले सामने आने के बाद अप्रैल 2021 में बाराबंकी एआरटीओ द्वारा फर्जी कागजों से एंबुलेंस पंजीकरण कराने के मामले में जिले की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया. जांच के बाद बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी, श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालक डॉ. अलका राय के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद इन पर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...