सहारनपुर। अश्लील फोटो वायरल होने से बीए में पढऩे वाली एक छात्रा इतनी आहत हुई कि उसने आत्महत्या कर ली। छात्रा की मां ने संप्रदाय विशेष के दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है मामला
छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी बीए में पढ़ती थी। आरोप है कि बेहट के मोहल्ला माजरी निवासी दो भाई वसीम और सलीम ने उसकी बेटी को अपने झांसे में ले लिया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं। दोनों आरोपित युवती से अपनी बात मनवाने का दबाव बना रहे थे। बात न मानने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे और गुरुवार को फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। इस पर युवती ने मां को पूरा प्रकरण बताया।
बेहट पुलिस नेे दिखाई लापरवाही
महिला शुक्रवार शाम बेटी के साथ बेहट कोतवाली पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शनिवार सुबह 10 बजे आने की बात कहते हुए वापस भेज दिया। शनिवार सुबह जब मां युवती की कमरे में पहुंची तो वह मृत पड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। अनुमान है कि युवती ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में मां को जब युवती का सुसाइड नोट मिला तो उसके आधार पर तहरीर दी गई। एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इन्होंने कहा…
युवती शुक्रवार शाम थाने पर गई थी यह जानकारी में नहीं है। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है। यदि युवती थाने पर गई और कार्रवाई नहीं हुई तो जांच कर बेहट थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-अतुल शर्मा, एसपी देहात