Home Breaking News बागपत में ऑनर किलिंग, पति ने साले के साथ मिलकर रेत दिया पत्नी का गला, गन्ने के खेत में दफनाया शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बागपत में ऑनर किलिंग, पति ने साले के साथ मिलकर रेत दिया पत्नी का गला, गन्ने के खेत में दफनाया शव

Share
Share

बागपत। विवाहेतर संबंध से नाराज दो भाइयों और पति ने बुधवार रात बिनौली गांव में घर के अंदर महिला की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। शव को खेत में गड्ढे में दबा दिया। प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और शव को बरामद कर लिया।

यह है पूरा मामला

बिनौली गांव में 20 वर्षीय सुमन पुत्री जगदेव का अपने ही गांव के रहने वाले नीरज उर्फ छोटू पुत्र किरणपाल से कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए सुमन पर नीरज से मिलने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन सुमन नहीं मानी।

परेशान होकर परिजनों ने सुमन की शादी 23 नवंबर को सोनीपत के गुहाना थाना क्षेत्र के जुआ गांव निवासी कृष्ण के साथ कर दी, लेकिन सुमन और नीरज का प्रेम-प्रसंग जारी रहा। कृष्ण ने भी सुमन के प्रेम-प्रसंग का विरोध किया। यह बात नीरज को पता चली तो उसने कृष्ण को फोन पर धमकी दी।

कृष्ण कुछ दिनों पहले सुमन को मायके बिनौली में छोड़कर चला गया। उसके कई दिन बाद सुमन नीरज के साथ घर छोड़कर चली गई। इसका पता सुमन के परिजनों को चला तो उन्होंने नीरज के परिजनों पर सुमन को वापस लाने का दबाव बनाया।

नीरज सुमन को अपने घर ले गया। बुधवार शाम नीरज के परिजन सुमन को उसके घर छोड़कर चले आए। सुमन के प्रेम-प्रसंग को लेकर उसके भाइयों ने पुरजोर विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी।

रात के समय सुमन के भाई उसे पकड़कर घर की छत पर कमरे में ले गए और धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उकी हत्या कर दी। गांव के पास दादरी रोड पर देवेंद्र के गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया। वारदात में पति कृष्ण भी शामिल रहा।

See also  'हन्ना' समुद्री तूफान, अमेरिका के टेक्सास तट से टकराया मचा सकता है भारी तबाही

प्रेमी ने पुलिस को दी सूचना

नीरज ने पुलिस को घटना की सूचना दी। रात लगभग 11 बजे पुलिस ने सुमन के कई परिजनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। गुरुवार को परिजनों ने सुमन की हत्या का राज उगल दिया। पुलिस ने शव बरामद करने के लिए डाग स्क्वायड की मदद ली। शाम लगभग साढ़े तीन बजे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खेत से सुमन के शव को बरामद कर लिया।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण सुमन के भाइयों और पति ने ही उसकी हत्या की। आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...