Home Breaking News पति ने पत्नी को पीटकर छत से उल्टा लटकाया; पड़ोसियों ने बचाई जान, पुलिस ने दर्ज किया केस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पति ने पत्नी को पीटकर छत से उल्टा लटकाया; पड़ोसियों ने बचाई जान, पुलिस ने दर्ज किया केस

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत की कि जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. पति ने महिला को छत से उल्टा लटका दिया था. इस दौरान महिला जोर-जोर से चिल्लाती रही और रहम की भीख मांगती रही. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और महिला की जान बचाई.

बदायूं के वजीरगंज इलाके के गांव बनियाठेर के रहने वाले रघुनाथ सिंह ने बताया कि उसकी बहन डॉली की शादी 12 साल पहले नितिन सिंह से हुई थी. नितिन आंवला के मोहल्ला लठैता का रहने वाला है. शुरुआत में सब कुछ ठीक चला. लेकिन धीरे-धीरे डॉली के ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा.

मारपीट के बाद छत से लटकाया उल्टा

डॉली के भाई रघुनाथ ने बताया कि नितिन सिंह ने डॉली के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब डॉली का विरोध बढ़ा तो उसने जान से मारने की नीयत से डॉली को छत से उल्टा लटका दिया. यह खौफनाक मंजर देखकर मोहल्ले वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को नीचे से पकड़ लिया.

लोगों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

घटना के दौरान किसी पड़ोसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला को जानबूझकर छत से नीचे गिराने की कोशिश की जा रही थी. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते मदद न की जाती तो महिला की जान जा सकती थी.

See also  ISRO का पीएसएलवी-सी 52 लॉन्च, जानिए साथ गए तीन सैटेलाइट क्या करेंगे

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डॉली के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नितिन सिंह, उसके भाई अमित सिंह, अमित की पत्नी और उनकी मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डॉली की हालत स्थिर, परिवार डरा हुआ

घटना के बाद डॉली को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. वहीं, मोहल्ले में इस घटना के बाद डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि घरेलू हिंसा की ऐसी घटनाएं अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी हैं.

क्या कहती है पुलिस?

थाना आंवला के प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वीडियो और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे एक पति इस हद तक अमानवीय हो सकता है? क्या 12 साल का रिश्ता इतना कमजोर था कि बात जान लेने तक पहुंच जाए?

Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 25% महंगाई भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को दिया आदेश

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार अपने कर्मचारियों को...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शॉकिंग! परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’, ‘बाबू भैया’ ने खुद किया वजह का खुलासा, फैंस हुए निराश

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा...

Breaking Newsव्यापार

Adani Group से Mutual Funds ने घटाई हिस्सेदारी, 8 कंपनियों में ₹1160 करोड़ के शेयर बेचे

मुंबई: म्यूचुअल फंड धीरे-धीरे अडाणी समूह की कंपनियों में अपना निवेश कम कर...

Breaking Newsखेल

वाह नीरज वाह! गोल्डन बॉय ने 90.23 मीटर का भाला फेंक रचा इतिहास, 140 करोड़ भारतीय गदगद

नीरज चोपड़ा इतिहास रच दिया है. दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League)...