Home Breaking News पति की जहर खाने से मौत, पत्नी ने लगाई फांसी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पति की जहर खाने से मौत, पत्नी ने लगाई फांसी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. इसमें एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, वहीं उसकी पत्नी ने अपने पांच साल, तीन साल व चार महीने के बच्चों को छोड़ कर फांसी लगा लिया. दंपत्ति ने यह खौफनाक कदम घरेलू झगड़े के बाद उठाया है. हालांकि जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रैफर कर दिया. परिजन जिला अस्पताल से बीएचयू के लिए चले ही थे कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव का है. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने मृत युवक का नाम सूरज सोनी बताया है. 28 साल का सूरज समाचार पत्र वितरण का काम करता था. रविवार की सुबह वह अखबार बांट कर घर लौटा और इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सूरज ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. परिजन उसे बीएचयू के लिए निकले ही थे कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. दूसरी ओर पति की मौत की खबर घर पहुंची ही थी कि अचानक उसकी पत्नी पुनीता अपने कमरे में गई और बडेर के सहारे फंदा लगाकर झूल गई.

जेल से छूटकर आया तो बड़े भाई संग मिली पत्नी, दोनों को साथ देख बौखलाया पति, सौतेले भाई को काट डाला

मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल

See also  मोदीनगर में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या करने के बाद शव को जमीन में दबाकर बो दिया बाजरा

परिजनों ने बताया कि सूरज और पुनीता के तीन बच्चे हैं. एक बेटा पांच साल का, दूसरा तीन साल का और तीसरा महज चार माह का ही है. जब सूरज की मौत की खबर आई तो पुनीता अपने छोटे बेटे को दूध पिला रही थी. जैसे ही उसने खबर सुनी, तुरंत बच्चे को एक तरफ रखा और उसे रोते हुए छोड़ कर कमरे में गई और फंदा लगा लिया.

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी और पति ने सुसाइड किया है. हालांकि इनके बीच हुए विवाद की वजह की जानकारी साफ नहीं हो सकी है. फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए घर के सभी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उधर, गांव में चर्चा है कि सूरज का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जिसके वजह से जरूरत की चीजें समय से पूरी न होने की वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद बना रहता था. चूंकि मृतक अपने माता पिता से अलग रहता था, ऐसे में फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि उनकी मौत के बाद तीन अनाथ बच्चों को कौन पालेगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...