Home Breaking News पत्नी को Video Call करके फांसी पर लटक गया पति, लोकेशन ट्रेस कर लाश तक पहुंची पुलिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी को Video Call करके फांसी पर लटक गया पति, लोकेशन ट्रेस कर लाश तक पहुंची पुलिस

Share
Share

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक शख्स पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूल गया. पत्नी रो-रो कर उसे मना करती रही पर वह नहीं माना और फांसी में लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम श्यामसुंदर है. हाल ही में उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. इसी से नाराज होकर वह घर से भाग गया था. अचानक पत्नी को वीडियो कॉल कर उसने फांसी में लटकने की बात कही. पत्नी के लाख मनाने की कोशिश करने के बाद भी वह नहीं माना. वीडियो कॉलिंग के दौरान पति ने जमकर शराब पी रखी थी.

वीडियो कॉलिंग में अपने पति को फांसी पर लटकते हुए देख वह रो रही थी साथ ही साथ जोर-जोर से चिल्ला भी रही थी. पति के आत्महत्या करने के बाद पत्नी ने सारा मामला पुलिस को बताया. इसके बाद पति के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने घटना स्थल से पेड़ से लटकी हुई लाश को जब्त किया. इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों को इस वारदात की जानकारी दी गई.

गला दबाया, फिर तीसरी मंजिल से फेंका, बेटियों के सामने पिता ने मां को उतारा मौत के घाट

परिवार के लोग सदमे में

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक युवक की तीन बहने हैं और वह अपने पिता का वह इकलौता बेटा था. आत्महत्या की घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. एटा पुलिस इस घटना से जुड़ी और भी जानकारी जुटा रही है.

See also  Delhi: एकतरफा आशिक ने ऑफिस में युवती का गला रेता, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान

फांसी लगाने के वक्त पी रखी थी शराब

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि सोमवार शाम को इस घटना की जानकारी मिली थी. श्यामसुंदर ने पत्नी को वीडियो कॉल करके आत्महत्या की है. पत्नी ने बताया था कि उसका हाल ही में पति के साथ झगड़ा हुआ था. इसी के चलते उसने शराब के नशे में आत्महत्या की है. पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रैस करते हुए जीटी रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सामने झाड़ियों के पास पेड़ पर शव लटका हुआ पाया. पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...