लखनऊ। ठाकुरगंज के रोशननगर में 5 दिसंबर को अवैध संबंध के शक में फिजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर उर्फ आनंद ने पत्नी जान्हवी उर्फ संध्या की हत्या की थी। इस बात का खुलासा आनंद ने मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद किया। पुलिस ने आरोपित के पास से पांच मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल होने वाला चाकू और छह हजार रुपये बरामद कर जेल भेजा।
एसीपी चौक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित से पता चला कि आनंद और संध्या दोनों के बीच अवैध संबंध के शक को लेकर विवाद चल रहा था। शराब पीने के बाद आनंद आए दिन आरोप लगाकर झगड़ा करता था। साथ ही कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था।
5 दिसंबर को हत्या करने के लिए पहले से ही योजना बना ली थी। छोटे बेटे शौर्य को स्कूल छोड़ आया था। उसके बाद घर लौटकर आया और बड़े बेटे को नींद की गोली देकर संध्या के हाथ-पांव बांधकर चाकू से उसकी हत्या कर शव को फोल्डिंग बेड के नीचे छिपा दिया था। इसके बाद सारे जेवरात और रुपये अलमारी से निकाले। फिर शौर्य को रास्ते में पानी में नींद की गोली मिलाकर पिला दी थी। घर आते ही उसको गेट पर छोड़ कर फरार हो गया था। एसीपी ने बताया कि कई जिलों में फरारी काटने के बाद चोरी छुपे लखनऊ आ रहा था। तभी कृष्णानगर इलाके से दबोच लिया गया।
अयोध्या से कोलकाता तक भागा
पुलिस ने बताया कि आनंद घर से संध्या की हत्या करने के बाद अयोध्या, बनारस फिर कोलकाता तक गया। वहां जेवरात बेचकर होटल के कमरे और किराया में खर्च कर रहा था। साथ ही आरोपित के पास मिले पांच मोबाइल की मदद से बार-बार लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण पुलिस ट्रैक नहीं कर पा रही थी।
आत्म समर्पण की मंशा से पहुंचा था लखनऊ
मिली जानकारी के मुताबिक, आनंद किसी दोस्त की मदद से आत्मसमर्पण करने के लिए लखनऊ पहुंचा था। इधर, पुलिस उसके सारे नंबर सर्विलांस पर लगाए थे। कानपुर रोड न्यू मास्टर ट्रेनिंग स्कूल के पास पहुंचते ही पुलिस की टीम ने दबोच लिया।
सट्टा खिलावने के लिए रखता था इतने मोबाइल
संध्या के परिवारजन ने बताया कि आनंद सट्टा खिलवाता था। उसी के लिए कई मोबाइल अपने पास रखता था। हत्या के बाद फरार होने पर भी उन्हीं मोबाइल की मदद ले रहा था।
यह था मामला
ठाकुरगंज के रोशननगर में पांच दिसंबर को फिजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर उर्फ आनंद ने पत्नी जान्हवी उर्फ संध्या के हाथ पैर बांध कर चाकू से 18 वार कर हत्या कर दी थी। उसके बाद फरार हो गया था। करीब 13 दिनों बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।